- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा शहर में धूम मचा...
अगर आप चाय पीने के शौकीन है और मध्य प्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय आए हुए हैं या यहीं रह रहे हैं तो आपकी यह शौक अवश्य पूरी होगी। क्योंकि रीवा जिला मुख्यालय में स्थित कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम जो सिरमौर चौराहे पर स्थित है यहीं पर "केटली अमृत्तुल्य" नामक दुकान है जहां पर उम्दा चाय मिलती है। जो भी इस "केटली अमृत्तुल्य" मे जाकर एक बार चाय की चुस्की ले लेता है वह इसका दीवाना हो जाता है। इस दुकान में कई तरह के पेय पदार्थ प्राप्त हो सकते हैं। तो वहीं कई वैरायटी में चाय उपलब्ध है।
क्या- क्या मिलता है यहां
चाय की इस दुकान में अदरक की चाय फेमस है। चाय पीने के लिए दूर-दूर से यहां लोग पहुंचते हैं। यहां के मसालेदार केटली चाय की तो बात ही निराली है। इसके अलावा कोल्ड व हॉट कॉफी भी परोसी जाती है।
आम पना है मशहूर
यह गर्मी का समय चल रहा है। कई बार लोग चाय की दुकान में पहुंच तो जाते हैं लेकिन उनकी इच्छा कुछ और भी पीने की होती है। ऐसे में यह दुकान उनकी इन आवश्यकताओं को भी पूरा कर रहा है। लोगों को यहां केटली आम पना और बेहतरीन नींबू पानी भी परोसा जाता है।
नींबू पानी की बात निराली
वैसे भी गर्मी के दिनों में अगर आम के पना का सेवन किया जाए तो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। यहां मिलने वाले नींबू पानी की बात ही निराली है। गर्मी के दिनों में आप को हाइड्रेट रखने में यह पूरी मदद करेगा। साथ में बताया गया है कि आम के पानी या फिर नींबू पानी का उपयोग करने से गर्मी में लू नहीं लगती। यह बात अलग है कि इस वर्ष मौसम खराब होने की वजह से लोगों को अभी तक लू का एहसास नहीं हुआ है।
नागपुर का है स्टार्टअप
बताया गया है कि यह स्टार्टअप नागपुर का है। रीवा के कुछ नवयुवक इसकी फ्रेंचाइजी लेकर दुकान संचालित कर रहे हैं। शुरुआती दौर से ही इस दुकान में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। आज हालत यह है कि जहां दूर-दूर से लोग चाय पीने के लिए पहुंच रहे हैं वही चाय पीने वालों का यहां जमघट देखने को मिल जाता है।