- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: स्वच्छता का झूठ...
REWA: स्वच्छता का झूठ परोस रहा नगर निगम, करोड़ो का बजट स्वाहा, अपने मुंह मिट्ठू मियां बनने की कोशिश
Rewa MP News: स्वच्छता में रीवा को नंबर एक बनाने का सब्जबाग दिखाकर लोगों के सामने झूठ परोसने के काम में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी जुटे हैं। तो दूसरी ओर आंख में धूल झोंककर सरकार के करोड़ों रुपये का बजट को स्वाहा करने के खेल चल रहा है। जबकि देखा जाय तो शहर के कुछ मुख्य स्थान को छोड़ दें तो जगह-जगह गंदगी का अंबार है। बोदाबाग नीम चैराहा के आगे से लेकर सिरमौर चैक तक एक भी कूड़ादान नहीं मिलेगा, लोग सड़कों में कचरा फेंकने को मजबूर हैं।
देखा जा रहा है कि पुराने बस स्टैण्ड से लेकर सिरमौर चैराहा तक के सफर में लोगों की सांस फूलने लगती है। साइड लेने के लिए पटरी नहीं। हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। दिन भर धूल की धुंध उड़ती रहती है। शहर के मुख्य चैराहे सिरमौर चैक की सड़क कभी सपाट नहीं बन पाई। ऊबड़-खाबड़ और गड्ढे बने हैं फिर भी फिर सपना महानगर बनाने का ही देखा जा रहा है। परंतु कहते हैं कि सपने देखना चाहिए, इसमें कोई दोष नहीं लेकिन अपने सपने दूसरे पर नहीं थोपना चाहिए। सपने दिखाकर जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए।
आमजन को किया जा रहा भ्रमित
शहर के लोगों को भ्रमित करने के लिये नगर निगम के दो-चार सफाई कर्मचारी रात झाडू लेकर धूल उड़ाते फिरते हैं। अथवा मशीन से सफाई रात में चलाई जाती है। अरे जहां सड़क ही ऊबड़-खाबड़ और धूल ही धूल है ऐसी सड़क में मशीन चलाकर सफाई का क्या औचित्य है, सिर्फ पैसे की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है। लेकिन रात में मशीन को सफाई करते कुछ चंद लोग देखकर वाह-वाह करने से नहीं चूकते। किंतु असलियत कुछ और ही है। अपने मुंह मिट्ठू मियां बनने की कोशिश में अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं।