- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में बीमार हुए...
रीवा में बीमार हुए एमपी के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, हैलीकॉप्टर से भोपाल पहुंचे
रीवा में बीमार हुए एमपी के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबियत अचानक से ख़राब हो गई. चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें भोपाल ले जाया गया है. उन्हें हैलीकॉप्टर से वायुमार्ग के जरिए भोपाल रवाना किया गया है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर 67 वर्षीय विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की तबियत ख़राब हो गई. उस दौरान वे अपने रीवा के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले में आराम कर रहें थें और उन्हें घबराहट और ब्लड प्रेशर डाउन होने की शिकायत होने लगी.
प्राथमिकी जांच में बीपी की शिकायत सामने आने के बाद बेहतर उपचार के लिए भोपाल के डॉक्टरों ने भोपाल आने की सलाह दी. ऐसे में राज्य सरकार के भोपाल स्टेट हैंगर से हैलीकॉप्टर रीवा भेजा गया और 3.35 बजे विस अध्यक्ष को भोपाल रवाना किया गया.
भाजपा नेता एवं विस अध्यक्ष के बेटे राहुल गौतम ने बताया है की एक माह से लगातार क्षेत्र के दौरे की वजह से थकावट आ गई है. दिनभर विकास यात्रा की सभा से हलकी हलकी बुखार थी. इसके बावजूद बाबू जी लगातार दौरे कर रहें थें, जनता की सेवा में लीन थें. सुबह से शाम तक लगातार भाषण दे रहें थें. बीमारी की वजह थकावट है.