रीवा

MP Rewa News: रीवा में मॉडल रोड के अंदर से बुलबुलाते हुए निकलने लगा पानी! आश्चर्य में पड़े लोग

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
4 Aug 2022 7:19 PM IST
Updated: 2022-08-04 13:55:24
MP Rewa News: रीवा में मॉडल रोड के अंदर से बुलबुलाते हुए निकलने लगा पानी! आश्चर्य में पड़े लोग
x
MP Rewa News: एमपी के रीवा जिले में नव निर्मित मॉडल रोड के अंदर अचानक कई जगहों से पानी के बुलबुले निकलने लगे, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए

MP Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चोरहटा से लेकर रतहरा तक नई मॉडल रोड का निर्माण हुआ है, ये बात अलग है कि यह सड़क कहीं से भी नई नहीं दिखाई देती क्योंकि इसका भी वही हाल हुआ है जो देश में बनाई जाने वाली सड़कों का होता है. खैर.... गुरुवार को रीवा रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे ओवर ब्रिज के दायीं तरफ की सड़क के बीचो बीच एकाएक कई जगहों से पानी के बुलबुले निकलने लगे. जिसकी वजह से सड़क में पानी तो भर ही गया लेकिन आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह रिसर्च का अड्डा बन गया

रीवा मॉडल रोड के बीचो-बीच से पानी के कई बुलबुले नज़र आने लगे, देखने में ऐसा लग रहा था जैसे पाइप लाइन फूट गई हो, लेकिन जब किसी प्रकार का निर्माण या खुदाई ही नहीं हुई तो पेय जल पाइप का कट-फट जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में पास में मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी, किसी ने कहा ऐसा सीवरेज पाइप फटने से हो रहा है तो किसी ने कहा ये जमीन के अंदर जल स्त्रोत फटने से ऐसा हो रहा है तो कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि यह शहर से गुजने वाली बीहर नदी का पानी है जो जमीन के अंदर घुसकर सड़क से बाहर निकल रहा है. लोगों का क्या है कुछ भी कहते हैं.

अपना पहिले वीडियो ता देखी

Rewariyasat.com की टीम भी मॉडल रोड से निकलने वाले पानी के बुलबुलों को देखने के लिए पहुंची, जहां पहले से ही लोग इस बात में चर्चा कर रहे थे कि इतना सारा पानी आखिर सड़क के अंदर से कैसे निकल रहा है? वीडियो में आप देख सकते हैं कि मॉडल सड़क में हो रहा लीकेज सिर्फ एक छिद्र से नहीं हो रहा बल्कि अलग-अलग जगहों से कई पानी के बुलबुले उठ रहे हैं. ये देखकर हम भी कंफ्यूजिया गए कि ये क्या बवाल चीज़ हो रही है?

सड़क के अंदर से पानी कैसे निकल रहा

यह घटना 4 अगस्त शाम 6 बजे की है, 6 बजे ही पानी की टंकियों से पाइपलाइन में पेयजल सप्लाई होता है, हो सकता है कि कोई पानी की मेन पाइप लाइन अंदर ही सड़क और वाहनों की आवाजाही से दब कर फूट गई हो और पानी को जहां-जहां से जगह मिली वहां-वहां से बुलबुलाने लगा.

सड़क के अंदर से पानी रिसने की वजह जो भी हो इससे दो चीज़ तो क्लियर हो गई. पहली ये की रीवा नगर निगम का काम एक दम फुस्सी है और दूसरा नई मॉडल रोड अंदर से खोखली है, बिलकुल वैसी ही जैसे अच्छी सड़क के वादे और दावे खोखले हैं.

रीवा म्युनिसिपल कारपोरेशन (RMC) को चाहिए की वो जब सड़क के अंदर बिछाने वाली पाइप डाले तो थोड़ा तबियत से मजबूत टाइप का काम करे, हैं ना?. लेकिन जब कोई खराबी ही नहीं आएगी तो उसकी मेंटेनेंस वाला बजट कैसे सेंक्शन होगा? फिर तो बेचारे घूस खाने वाले इंजिनीयर और मटेरिल से ज़्यादा भ्रष्टाचार का इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार बेरोजगार हो जाएंगे। बड़ी विडंबना है

Next Story