रीवा

एमपी: हायर एजुकेशन ने गठित की कमेटी, खेल कोटे की करेगी जांच

mp higher education department
x
MP Rewa News: मेरिट लिस्ट (Merit List) में जगह देने के लिए जिन विद्यार्थियों को खेल कोटे के नंबर्स का लाभ दिया जा रहा था, अब उनकी जांच शुरू हो गई है।

MP Bhopal News: एमपीएड (M.P.ed)और बीपीएड (B.P.ed) की मेरिट लिस्ट (Merit List) में जगह देने के लिए जिन विद्यार्थियों को खेल कोटे के नंबर्स का लाभ दिया जा रहा था, अब उनकी जांच शुरू हो गई है। हायर एजुकेशन (Higher Education) द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के संयोजक एक्सीलेंस कॉलेज के खेल अधिकारी विनय शंकर राय को बनाया गया है। सदस्यों में बरकतउल्ला विवि (Barkatullah University) के फिजिकल एजुकेशन (Physical education) के प्रभारी डॉयरेक्टर डॉ.आलोक मिश्रा और गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सिहोर के खेल अधिकारी रवि स्वरूप विरहा को शामिल किया गया है। यह तीनों मिल कर मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में हो हरे एमपीएड और बीपीएड के प्रवेश (M.P.Ed and B.P.Ed Admission) के लिए ऑनलाइन आने वाले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा फिटनेस, प्रोफिसिएंसी टेस्ट में दिए गए अंको का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जांच लगभग पूरी हो गई है। गौरतलब है कि बीयू विवि के अंतर्गत एमपीएड और बीपीएड में जो प्रवेश दिया जा रहा है उसमें प्रोफिसिएंसी में अधिकतम 15 नंबर दिए जा सकते हैं। लेकिन एडमिशन के दौरान तकनीकी टीम द्वारा नियमों को ताक पर रख कई विद्यार्थियों को 25 नंबर तक दिए गए हैं। जिससे बांकी अभ्यर्थी पिछड़ गए।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story