- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- MP Guest Teacher...
MP Guest Teacher Recruitment 2023: महाविद्यालयों में होगी अतिथि विद्वानों की नियुक्ति, 5 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई; जानिए महत्वपूर्ण तिथियां
MP Guest Teacher Recruitment 2023: एमपी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (MPHED) द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में नवीन आदेश दे दिया गया है. साथ ही जिले के समस्त महाविद्यालयों को इस संबंध में निर्देशित किया है हायर एजुकेशन ने जो नवीन निर्देश दिया है उसके अनुसार पूर्व में पूर्व में पंजीकृत अतिथि विद्वान अर्हता में वृद्धि होने की स्थिति में आणी महाविद्यालय में अनलॉक करा कर प्रोफाइल को अपडेट करा सकेंगे. प्रोफाइल अपडेट कराने की तिथि 27 फरवरी से 1 मार्च तय की गई है. इसी प्रकार नए आवेदक 2 फरवरी से 5 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे.
अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए ये तिथियां ध्यान रखें
गौरतलब है कि हायर एजुकेशन ने जो निर्देश दिया है उसके अनुसार पूर्व से पंजीकृत और नवीन आवेदक प्रोफाइल का आणी महाविद्यालय में सत्यापन कार्य कराएंगे. प्रोफाइल सत्यापन की तिथि 27 फरवरी से 6 मार्च तय की गई है. महाविद्यालय स्तर से विषयवार रिक्त पदों का अद्यतन करने की तिथि 17 फरवरी से 7 मार्च तय की गई है. इसी प्रकार महाविद्यालय द्वारा रिक्त पदों पर सत्यापित आवेदकों को विकल्प भरने दिए जाने की तिथि 9 से 15 मार्च है.
21 मार्च तक करना होगा ज्वाइन
मेरिट अनुसार अतिथि विद्वानों का महाविद्यालय में आवंटन 17 मार्च निर्धारित किया गया है. जिन अतिथि विद्वानों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा उनके कॉलेज में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 17 मार्च है. इसके बाद अंत में महाविद्यालय स्तर से कार्यभार ग्रहण कर चुके अतिथि विद्वानों की पोर्टल पर ज्वाइनिंग दर्ज करने की तिथि 17 मार्च से 21 मार्च निर्धारित की गई है.
मंगाई गई थी जानकारी
बताया गया है कि महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों रिक्त पदों, स्वीकृत पद आदि की जानकारी हायर एजुकेशन द्वारा पूर्व में महाविद्यालय प्राचार्यों से मंगाई गई थी. साथ ही पूरी जानकारी हायर एजुकेशन के पोर्टल में दर्ज करने का निर्देश भी हायर एजुकेशन द्वारा दिया गया था. महाविद्यालयीन सूत्रों की माने तो हायर एजुकेशन के निर्देश के बाद अधिकतर महाविद्यालयों ने मंगाई जानकारी को जहां पोर्टल पर अपडेट कर दिया वहीं कुछ महाविद्यालयों ने ऐसा नहीं किया. जिसके कारण हायर एजुकेशन के पास जानकारी न भेजने वाले महाविद्यालय में रिक्त और भरे हुए पदों की जानकारी नहीं है.