- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- एमपी के राज्यपाल...
एमपी के राज्यपाल छात्रों को देंगे दीक्षा, 6 को होगा दीक्षांत समारोह
रीवा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल 6 दिसंबर को रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को दीक्षा देगें। विश्वविद्यालय (University) के कुलपति राजकुमार आचार्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विश्वविद्यालय (University) अपना 9वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। इसमें भारतीय शिक्षण मण्डल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कनिटकर मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे।
राज्याल देंगे डिग्री और गोल्ड मेडल
कुलपति श्री आचार्य ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए 86 छात्रों ने आवेदन किया था। ऐसे में 80 फार्म सेलेक्ट हुए है। जिससे 80 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। जबकि पीएचडी, एमफिल और पीजी के 64 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
देसी परिधान की दिखेगी संस्कृति
विश्वविद्यालय (University) की ओर से जो ड्रेस तय किया गया है। यह परिधान पूरी तरह से देसी संस्कृति (Culture) पर आधारित है। कार्यक्रम के दौरान सिर में पगड़ी और कुर्ता-पाजामा में सभी नजर आएगें। दीक्षांत समारोह की शुरूआत शोभायात्रा से होगी और फिर शम्भूनाथ शुक्ल सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।