- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- एमपी को मिली 16 होली...
एमपी को मिली 16 होली स्पेशल ट्रेन, रीवा के खाते में आई 3 रेल गाड़ियां
Rewa MP Railway News: आगामी 8 मार्च को होली का पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान यात्रियों की सख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए रेल मंडल जबलपुर ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निणर्य लिए है। जिसके तहत मध्यप्रदेश में 16 होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। तो वही रीवा और भोपाल कि बीच 3 होली स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निणर्य लिया गया है।
रेल विभाग के अनुसार जो 16 होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है यह ट्रेन तकरीबन 48 फेरी देगी। इससे यात्रियों का सफर तो सुगम होगा ही दैनिक रूप से चलने वाली ट्रेनों को काफी हद तक राहत मिलेगी, अन्यथा पुरानी फिल्मी तर्ज पर यात्रियों को ट्रेनों की छत पर बैठ कर यात्रा करनी पड़ सकती है।
प्रमुख रूप से ये ट्रेन देगी सेवाएं
रानी कमलापति, भोपाल, इटारसी, गुना, शिवपुरी, बीना, होशंगाबाद, विदिशा स्टेशन से गुजरने वाली जो ट्रेनें होली के दौरान चलाई जा रही है वें 46 ट्रिप लगाएंगी, उनमें मुख्य रूप से रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन, वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन, ओखा-नाहरलगुन होली स्पेशल ट्रेन और कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
रीवा-भोपाल के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
जानकारी के तहत कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगा और अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह इसी तरह रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर रूकेगी।
इसी तरह दूसरी स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल 5 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। तो वही रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 6 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना स्टेशनों में रूकेगी।
जबकि तीसरी होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 एवं 12 को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी का रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना में स्टापेज रखा गया है।