रीवा

Rewa में बनकर तैयार होगा MP का 6वां हवाई अड्डा, इस तरह होगी सुविधाएं, कलेक्टर मनोज पुष्प ने लागू की धारा-11

Rewa Chorhata Airstrip
x

Rewa Chorhata Airstrip

रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाए जाने भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है.

रीवा (Rewa News): चोरहटा रीवा के हवाई पट्रटी को हवाई अड्डा के रूम में विकसित करने के लिए के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है। जिससे एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकें। दरअसल एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य अभी शेष है और इसके लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने धारा-11 लागू किए है। जिससे जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा सकें।

रीवा में बनेगा 6वां हवाई अड्रडा

जानकारी के तहत चोरहटा की हवाई पट्टी को विकसित करके उसे हवाई अड्डा के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसके बन जाने से मध्यप्रदेश का यह 6वां हवाई अड्रडा होगा, अभी एमपी में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो हवाई अड्रडा सेवा दे रहा है।

तो वही रीवा में 6वां हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के द्वारा 1800 बाई 45 मीटर की हवाई पट्टी, टर्मिनल भवन, आइसोलेशन-बे, एप्रन, सर्विस भवन, कार पार्किंग, डीवीओआर और बाउंड्री वाल बनाई जा रही है। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 50 करोड़ रूपये भी जारी किए गए है।

हवाई पट्रटी के नजदीक कै्रस हुआ था ट्रेनिज विमान

ज्ञात हो कि रीवा के हवाई पट्रटी पर वर्तमान समय में फाल्कन एविएशन एकेडमी के द्वारा प्रशिक्षुकों को हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिग दी जा रही है। 6 दिन पूर्व हवाई पट्टी के नजदीक उमरी गांव में पेड़ से टकराने के बाद मंदिर के गुम्बद से हवाई जहाज टकरा कर कै्रस हुआ था।

इस हादसे के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है और हवाई अड्डा के निर्माण एवं जमीन को लेकर व्यापक तैयारी कर रहा है। बता दें कि चोरहटा, चोरहटी, अगडाल, उमरी, पतेरी आदि गावं की जमीन हवाई पट्टी के लिए अधिग्रहित की जा रही है।

Next Story