- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- शादी का कार्ड देने के...
शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे बदमाश: दिनदहाड़े लूटपाट की, नाबालिग से आभूषण छीने
रीवा में दिनदहाड़े लूटपाट की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांस में दो बदमाशों ने कार्ड देने के बहाने एक घर में घुसकर लूटपाट की। घटना के समय घर में एक 15 साल की लड़की अकेली थी। बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर डराया धमकाया और आभूषण व नकदी लूट कर फरार हो गए।
कैसे हुई घटना?
26 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे लाल रंग की बाइक से दो लोग केशव जायसवाल के घर पहुंचे। उन्होंने शादी का कार्ड देने की बात कही और घर में घुस गए। अंदर जाकर उन्होंने लड़की से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज़ मांगे। जब लड़की अलमारी खोलने गई तो बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर डरा दिया और 95 हज़ार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
शाम को जब लड़की के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को रोते हुए पाया। लड़की ने उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले पहले भी नईगढ़ी, मऊगंज और बैकुंठपुर में सामने आ चुके हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।