- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के सिलपरा नहर में...
रीवा के सिलपरा नहर में डूबने से हुई थी मेडिकल छात्र की मौत, उसकी याद में डॉक्टर साथियों ने SSMC कैंपस में बना दिया 'रौनक उपवन'
रीवा. रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (SSMC) के छात्रों के एक कारनामे की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. मेडिकल छात्रों द्वारा कॉलेज कैंपस में एक बेहद खूबसूरत बगीचा तैयार किया गया है. जिसका नाम उनके द्वारा 'रौनक उपवन' रखा गया है. रौनक भी एक मेडिकल स्टूडेंट था, जिसकी कुछ दिनों पहले सिलपरा नहर में डूबने से मौत हो गई थी.
रौनक भंडारी MBBS Final Year का छात्र था. परीक्षाओं की समाप्ति के बाद वह दोस्तों संग पिकनिक मनाने के लिए पिछले माह सिलपरा गया हुआ था. जहां पैर फिसलने की वजह से वह नहर में गिर गया था और तेज बहाव में बह गया. रौनक भंडारी पर्यावरण प्रेमी था, इस वजह से उसके दोस्तों ने एक खूबसूरत बाग़ तैयार कर उसका नामकरण रौनक के नाम पर कर दिया.
इस उपवन में फलों के साथ बेहद खूबसूरत फूल भी लगाए गए हैं. माना जा रहा है मेडिकल छात्र इसका शुभारम्भ रौनक के माता-पिता के हांथों करा सकते हैं.