रीवा

रीवा में रैगिंग पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन का एक्शन, 5 सीनियर छात्र निलंबित

Shyam Shah Medical College News
x
Shyam Shah Medical College News: रीवा के श्यामशाह शाह मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र निलंबित

Rewa MP News: जूनियर छात्र के साथ रैगिंग कर उसे परेशान करने के मामले में रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए 5 सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हे निलंबित कर दिए है। कॉलेज प्रशासन के इस एक्शन से छात्रों में खलबली मच गई है।

एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में की थी शिकायत

जानकारी के तहत एक जूनियर छात्र ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत किया था, कि उसके साथ हॉस्टल में सीनियर छात्रों के द्वारा रैगिंग करने के साथ ही परेशान कर उसके साथ मारपीट करके प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्र द्वारा हेल्पलाइन में की गई शिकायत के बाद मेडिकल क्षेत्र में खलबली मच गई थी। वही रीवा एसएस कॉलेज के डीन को शिकायत की जांच करने एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए थें।

बनाया जा रहा था दबाब

जानकारी के तहत दिल्ली हेल्पलाइन से डीन को दिए गए निर्देश एवं रैगिग मामला सामने आते ही छात्र पर कॉलेज के कुछ अधिकारी और छात्रो द्वारा दबाब भी बनाया गया कि वह अपनी शिकायत को वापस ले ले, लेकिन जूनियर छात्र एक जुट रहें। इससे साफ जाहिर है कि जूनियर छात्र किस तरह से प्रताड़ित रहे और इसमें कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों की भी लापरवाही से परेशान छात्र ने अंततः एंटी रैंगिग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाने के साथ कार्रवाई के लिए आडिग रहें।

टीम ने की थी जांच

दिल्ली से मिले निर्देश के चलते मेडिकल कॉलेज के डीन ने इसकी जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया था। जांच के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने वर्ष 2020 के 5 छात्रों को हॉस्टल से 3 माह के लिए निलंबित कर दिया है। कॉलेज प्रशासन के सूत्र से मिली जानकारी के तहत जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनमें आर्दश, अभिषेक, देव सिंह सहित 5 अन्य छात्र शामिल है।

वर्जन

रैगिंग मामले की शिकायत के आधार पर जांच की गई थी और उसमें कार्रवाई की गई है।

डॉ यत्नेश त्रिपाठी, उपअधीक्षक एसजीएमएच रीवा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story