रीवा

रीवा: PWD टाइम कीपर के पास मिली कई गाड़ियां और आलिशान घर, EOW टीम कर रही सम्पत्ति की जांच

Many vehicles and luxury houses found near PWD time keeper EOW team is investigating property
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर के यहां ईओडब्ल्यू टीम (EOW) कर रही सम्पत्ति की जांच

Rewa EOW Raid News: आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने रविवार की अल सुबह रीवा जिले (Rewa District) के मऊगंज (Mauganj) तहसील के मड़ा गांव पहुंची। जहां पीडब्लूडी विभाग (PWD Department) में टाइमकीपर के पद पर पदस्थ हैं पन्नालाल शुक्ला (Pannalal Shukla) के घर में दंबिश देकर आय से अधिक सम्पत्ति की जांच कर रही है। जानकारी के तहत एसपी वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरिक्षक प्रवीण चतुर्वेदी सहित 40 सदस्यीय टीम टाइमकीपर के गांव में स्थित आवास में पहुच कर उनके द्वारा बनाई गई आकूत सम्पत्ति की जांच कर रही है। सरकारी कर्मचारी पन्नालाल शुक्ल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

4 पहिया वाहन और आलीशान घर

जानकारी के तहत टाइमकीपर श्री शुक्ला के यंहा अभी प्रारंभिक जांच में आलीशन दो मंजिल पक्का धर और 3 चार पहिया वाहन के साथ ही पोस्ट ऑफिस एवं बैंक की मिलाकर 8 पासबुक (Pass Book) एवं बीमा पॉलिस (Insurance Policy) के दस्तावेज मिलने की जानकारी प्राप्त हुई हैं, तो वही जमीन के दस्तावेज एवं घर में पैसे और आभूषण के साथ ही भोग विलासिता के सामानों को ईओडब्ल्यू की टीम खंगाल रही है।हांलाकि टाइमकीपर के सम्पत्ति का अधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है और जांच पूरी होने के बाद ही ईओडब्ल्यू के अधिकारी सरकारी कर्मचारी के द्वारा कमाई गई बेनामी सम्पत्ति का खुलासा करने की बात कह रहे है।

मउगंज में है पदस्थ

जानकारी के तहत पन्नालाल शुक्ला मउगंज स्थित लोक निर्माण विभाग में सरकारी सेवाए दे रहे है तो उनका गावं भी मउगंज क्षेत्र में ही। वही ईओडब्ल्यू का छापा पड़ने के बाद न सिर्फ लोक निर्माण विभाग के लोगो में खलबली है बल्कि गांव के लोगो में भी तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story