रीवा

रीवा के मणिराज मिश्रा बने लेखा सेवा अधिकारी

रीवा के मणिराज मिश्रा बने लेखा सेवा अधिकारी
x

रीवा। MPPSC का रिजल्ट जारी होते ही रीवा सहित पूरे प्रदेश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. हर बार की तरह इस बार भी विंध्य से MPPPSC 2019 के रिजल्ट में कई उम्मीदवार रीवा और सतना से पास हुए है. मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत ग्राम चचाई के मणिराज मिश्रा ने भी एमपीपीएससी परीक्षा 2019 उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मणिराज मिश्रा का चयन लेखा सेवा अधिकारी अबकारी उपनिरीक्षक अनुपूरक सूची में चयनित हुए हैं।

मणिराज मिश्रा ने वर्ष 2011 में दीपज्योति विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके उपरांत इयू नई दिल्ली से बैचलर आफ टूरिज्म को डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करते हुए ही मणिराज तिवारी का मन लोकसेवा की तरफ घूम गया और वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गए।

आखिरकार मणिराज ने तीसरे प्रयास में एमपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। मणिराज के पिता सुबेदार मानसराज मिश्रा हैं। मणिराज की इस सफलता पर उनके परिवारजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Next Story