- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- नहर, बाईपास, रेलवे...
नहर, बाईपास, रेलवे लाइन निर्माण: रीवा की प्रमुख 4 परियोजनाएं, जाने कब-किसका काम होगा पूरा
Rewa MP News: रीवा में चारो तरफ लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। इसी बीच रीवा के लोगो के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बता दें कि बुधवार को रीवा कलेक्ट्रेट (Rewa Collectrate) के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में रीवा में चल रही प्रमुख निर्माण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) तथा रीवा संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने इन परियोजनाओं की कार्यो की विस्तार से समीक्षा की।
कब कम्पलीट होगा परियोजनाओं का काम पूरा?
मोहनिया घाटी परियोजना
इस मीटिंग में जानकारी दी गई कि रीवा, सीधी मार्ग पर मोहनिया घाटी (Mohaniya Ghati) में नवनिर्मित छ: लेन की टनल का 10 नवम्बर तक लोकार्पण हो जायेगा।
बैठक में पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि मोहनिया घाटी (Mohaniya Ghati) में टनल का शुभारंभ होने से सीधी का आवागमन सुगम होगा। गोविंदगढ़ में बनायी जा रही जल सुरंग का निर्माण भी 15 नवम्बर तक पूरा करा दें। नहरों का निर्माण भी तेजी से करायें जिससे रबी की फसल के लिए किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके।
बहुती नहर परियोजना
इस दौरान बताया गया की बाणसागर बांध (Bansagar Dam) का पानी बहुती नहर परियोजना (Bahuti Canal) में पहुंचाने के लिए छुहिया घाटी गोविंदगढ़ में बनाई जा रही जल सुरंग का निर्माण कार्य 15 नवम्बर तक पूरा हो जायेगा। बताया गया की इससे नवम्बर माह के अंत तक सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा सकेगा।
बैठक में मुख्य अभियंता जल संसाधन ने बताया कि गोविंदगढ़ में जल सुरंग का निर्माण 15 नवम्बर तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि राज नगर में एक्वाडक्ट का निर्माण पूरा होने पर आगे नहरों में पानी जनवरी 2023 तक पहुंच जायेगा। इस परियोजना से बहुती नहर को 20 क्यूमिक्स तथा नईगढ़ी को 5 क्यूमिक्स पानी मिलेगा।
बैठक में कमिश्नर सुचारी ने कहा कि बहुती नहर निर्माण के लिए टेंडर की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। इस परियोजना से हजारों किसान लाभांवित होगे। कलेक्टर सीधी और सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए भू अर्जन के प्रकरण तत्परता से निराकृत करें। जिन जमीनों का भू अर्जन हो गया है उनसे अवैध कब्जा हटाकर उसे तत्काल निर्माण कार्यों के लिए रेलवे के आधिपत्य में दें।
छुहिया घाटी रेलवे लाइन निर्माण
इस बैठक में यह भी बताया गया कि छुहिया घाटी में रेलवे लाइन के लिए बनायी जा रही सुरंग का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। दिसंबर माह तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चला दें। बता दें कि इस रेलवे लाइन को सिंगरौली तक जाना है। यह रेलवे लाइन सीधी तथा सिंगरौली के विकास की जीवन रेखा साबित होगी।
मीटिंग के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रेलवे लाइन का निर्माण कार्य अप्रैल 2023 में बघवार तक तथा जून 2023 में चुरहट तक पूरा करायें। सोन नदी में पुल निर्माण के कारण ट्रेन को सीधी पहुंचने में समय लगेगा तब तक भू अर्जन की कार्यवाही पूरी कर अन्य निर्माण कार्यों में गति दें।
सिरपरा बाइपास निर्माण
मीटिंग के दौरान पूर्व मंत्री तथा रीवा विधायक ने कहा कि सिरपरा बाइपास का निर्माण सितंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीनों का अधिग्रहण हो गया है। ठेकेदार अतिरिक्त मशीनरी लगाकर तेजी से निर्माण कार्य पूरा करायें।