रीवा

रीवा के वीआईपी सर्किट हाउस में ठहरे महंत ने साथियों संग नाबालिग से गैंगरेप किया, हिस्ट्रीशीटर के नाम बुक था रूम, सवालों के घेरे में प्रशासन...

रीवा के वीआईपी सर्किट हाउस में ठहरे महंत ने साथियों संग नाबालिग से गैंगरेप किया, हिस्ट्रीशीटर के नाम बुक था रूम, सवालों के घेरे में प्रशासन...
x
रीवा शहर के अतिसुरक्षा वाले वीवीआइपी सर्किट हाउस में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है।

Gangrape in Rewa, Mahant Gang Raped Minor in Rewa, Rewa Crime News, Rewa News | रीवा शहर के अतिसुरक्षा वाले वीवीआइपी सर्किट हाउस में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां कमरा हार्डकोर अपराधी के नाम पर बुक हुआ था। जिसमें पूर्व सांसद रामविलास वेदांती के शिष्य संत महाराज उर्फसीताराम दास ठहरे थे। इसी कमरे में किशोरी से महंत और साथियों पर दरिंदगी का आरोप है। इस पूरे वारदात के पीछे प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं।

पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में दर्ज हुए मामले में संत महाराज, हार्डकोर अपराधी विनोद पाण्डेय सहित चार आरोपियों को नामजद किया गया है। गिरफ्तारी केवल विनोद पाण्डेय की हुई है।

यह सनसनीखेज वारदात सोमवार रात की है। जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस का कमरा विनोद पाण्डेय ने बुक कराया था। उसी ने उत्तरप्रदेश के संत महाराज उर्फसीताराम दास को ठहराया था।

सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआइआर के अनुसार विनोद पाण्डेय किशोरी को सर्किट हाउस ले गया था और उसे महंत से मिलवाया था। इसी दौरान किशोरी से दरिंदगी की गई। चार आरोपियों ने गैंगरेप करने के बाद शोर मचाने पर मारपीट भी की थी। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी तब मंगलवार को वे उसे लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे । शाम को अपराध दर्ज किया गया।

पी रहे थे शराब

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वहां महंत, विनोद और एक अन्य लोग शराब पी रहे थे। उसे भी शराब पिलाना चाही। लेकिन शराब पीने से मना कर दिया जिसके बाद कमरे में मौजूद अन्‍य बाहर चले गए जबकि कमरे में मौजूद महंत ने उसे अपने हवस का शिकार बनाया। महंत ने गलत काम करने के बाद अपने अन्य सहयोगियों से उसे घर छोड़ आने को कहा। अन्य लोगों ने उसे किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद पीड़िता अपने घर सतना पहुंची, उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने स्वजन को दी। गत 29 मार्च की शाम पिता के साथ रीवा के सिविल थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

वेदांती की होने वाली है कथा

बताया गया है कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती की रीवा में समदड़िया मॉल के उदघाटन पर कथा होने वाली थी। उसी की तैयारी के लिए उनके शिष्य सीताराम दास रीवा आए हुए थे। जिसका वह निमंत्रण बांटने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिला था और अब फरार है।

पुलिस और जिला प्रशासन से मिल रहा था स्पेशल ट्रीटमेंट

महंत सीताराम को विगत 1 माह से जिले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन अधिकारियों द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा था जहां भी महंत दर्शन करने जाता वहां पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाती थी जिससे महंत का प्रोटोकाल मजबूत हो सके उसे दर्शन करने में दिक्कत ना हो हाल में ही उसने कई मंदिरों के दर्शन किए थे जिसमें उसे वीआईपी प्रोटोकॉल दिया गया था।

सवालों के घेरे में प्रशासन

इस पूरी वारदात में प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है। इस पूरे घटनाक्रम का साजिशकर्ता विनोद पाण्डेय एक हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी है, जिस पर ३ दर्जन से अधिक मामले अलग अलग थानों में दर्ज है। लेकिन इस अपराधी के नाम पर वीआईपी सर्किट हाउस में रूम कैसे बुक हो सकता है? यह सबसे बड़ा सवाल है। क्योंकि जब तक किसी प्रशासनिक स्तर के अधिकारी की अनुशंसा नहीं होती तब तक गेस्ट हाउस में कमरा अलॉट ही नहीं हो सकता है। लेकिन वह तीन दिनों से वीआईपी गेस्ट हाउस में डेरा डाले हुए था।

अपराधी पर तीन दर्जन मुकदमे

इस घटना का साजिशकर्ता विनोद पाण्डेय शातिर हार्डकोर अपराधी है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, रेप सहित विभिन्न अपराधों के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। दोहरे हत्याकांड पर उसे कोर्ट से सजा भी हो चुकी थी और जमानत पर बाहर था। बताया गया है कि वह तीन दिन से वीआइपी सर्किट हाउस में डेरा डाले हुआ था ।

एडीजी के बंगले से 100 मीटर दूर है सर्किट हाउस

जिस वीआइपी सर्किट हाउस में यह दरिंदगी हुई वह प्रशासनिक अधिकारियों के बंगलों के बीच सिविल लाइंस में स्थित है। यहां से एडीजी राव का बंगला महज 100 मीटर की दूरी पर है। कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के बंगले भी हैं। ऐसे हाइप्रोफाइल इलाके में हुई इस वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया है।

किशोरी ने थाने पहुंचकर महंत के द्वारा राजनिवास में बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान अन्य आरोपी बाहर रखवाली कर रहे थे। पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अपराधी के नाम पर राजनिवास का कमरा कैसे आवंटित हो गया इसकी भी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी। -शिवकुमार वर्मा, एएसपी रीवा

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story