![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- महाकुंभ मेला 2025:...
महाकुंभ मेला 2025: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम खत्म, श्रद्धालुओं के लिए राहत
![महाकुंभ मेला 2025: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम खत्म, श्रद्धालुओं के लिए राहत महाकुंभ मेला 2025: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम खत्म, श्रद्धालुओं के लिए राहत](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2025/02/13/332432-maha-kumbh-2025-mp-up-border.webp)
महाकुंभ मेला 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। रीवा-प्रयागराज मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से लगा भीषण जाम अब खत्म हो गया है। एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित चाकघाट में चार दिनों तक जाम की स्थिति बनी रही थी, लेकिन अब आवागमन पूरी तरह से बहाल हो गया है।
पुलिस ने कराया सुलभ आवागमन
गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि अब चाकघाट बॉर्डर पर जाम की स्थिति नहीं है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया है कि यात्रा के दौरान उनकी पूरी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
पुलिस ने उन श्रद्धालुओं को भी आमंत्रित किया है जो अब तक प्रयागराज नहीं जा सके हैं। एसडीओपी के अनुसार, "सड़क मार्ग से रीवा होकर प्रयागराज जाने वाले यात्री अब बेझिझक यात्रा कर सकते हैं।" महाकुंभ में शामिल होने के लिए अभी भी 13 दिन का समय शेष है।
महाकुंभ मेला 2025
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। यह मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है और इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं।