- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज...
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 नए विषयों के लिए शुरू हुआ M Tech कोर्स
Rewa Engineering College M Tech: शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लंबे इंतजार के बाद तीन विषयों में एमटेक कोर्स शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। चालू स़त्र से एमटेक के जिन कोर्स में विद्यार्थी एडमीशन लेंगे उसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच शामिल है। सोमवार की शाम इस संबंध में शासन द्वारा महाविद्यालय को पत्र भेजा गया है। महाविद्यालय प्रबंधन की माने तो शीघ्र ही एमटेक के उक्त कोर्स में विद्यार्थियों की एडमीशन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
30 सीटों में होगा एडमीशन
महाविद्यालय प्रबंधन की माने तो सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 30-30 सीटांं में एडमीशन दिया जाएगा। चालू सत्र में तो इतनी ही सीटां में विद्यार्थियों को एडमीशन होगा, हालांकि प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि आगामी सत्र से सीटां में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
सीएलसी के माध्यम से प्रवेश
कॉलेज सूत्रों की माने तो आगामी 22 अक्टूबर से एमटेक के उक्त कोर्स में विद्यार्थियों की एडमीशन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। एमटेक में विद्यार्थियों को कॉलेज लेबल काउंसलिंग के माध्यम से एडमीशन दिया जाएगा। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग में चल रही प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से समाप्त हो गई। यही कारण है कि अब एमटेक के कोर्स में महाविद्यालय प्रबंधन सीएलसी के माध्यम से एडमीशन देने की तैयारी शुरू कर दी है।
क्यों लगा समय
बताया गया है कि बीते वर्ष एनबीए द्वारा एमटेक कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति महाविद्यालय को दे दी गई थी। इसके बाद अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद द्वारा कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति दी गई। उक्त दोनो संस्थानों से अनुमति मिलने के बाद राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि भोपाल द्वारा अनुमति दी गई। इसके बाद शासन से अनुमति मिलने में देरी हो गई। सोमवार को शासन से आए आदेश के बाद तीन कोर्स में एमटेक का रास्ता साफ हो गया।
वर्जन
महाविद्यालय में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में एमटेक कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गई है। 22 अक्टूबर से सीएलसी के माध्यम से विद्यार्थियों की एडमीशन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
प्रो. बीके अग्रवाल, प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा