रीवा

Rewa में लोकायुक्त की धाकड़ टीम ने आरक्षक को 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

Saroj Tiwari
9 Dec 2021 4:37 PM IST
Sidhi MP Lokayukta Trap News
x

Sidhi MP Lokayukta

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई।

Rewa Lokayukta Trap News: लोकायुक्त टीम ने सोमवार को एक आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरक्षक द्वारा सट्टा-पर्ची काटने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसमें थाना प्रभारी सहित सहकर्मियों की हिस्सेदारी की भी मांग शामिल है। बता दें कि रिश्वतखोरों को अपने भविष्य और सजा का भी कोई डर नहीं रह गया है। कितनी भी कार्रवाई करो पर इनकी संख्या कम नहीं हो रही है बल्कि पानी के बुलबुले की तरह पैदा हो रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में सोमवार को कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपी आरक्षक अनिरुद्ध तिवारी (Anirudh Tiwari) थाना चोरहटा रीवा (Chorhata Police Station) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। बताया गया है कि आरक्षक द्वारा शिकायतकर्ता तुलसीदास कोल उर्फ बाबुलिया कोल से सट्टा-पर्ची काटने के बदले माहवारी के रूप में 15000 रुपये थाना प्रभारी, 2000 रुपये स्वयं, 3000 रुपये अन्य सहयोगियों के लिये कुल 20000 रुपये की मांग की गई थी। जहां सोमवार को 20000 रुपये लेते रेलवे तिराहे पर रंगे हाथ ट्रेप किया गया।

कार्रवाई में यह रहे शामिल

इस ट्रेप कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उपपुलिस अधीक्षक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जियाउल हक, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, धर्मेन्द्र जायसवाल, प्रेम सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, शाहिद खान सहित 15 सदस्यीय दल शामिल रहा।

उजागर हुआ थानों का खेल

जिस तरह से सट्टा पर्ची काटने के बदले आरक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी और उसमें थाना प्रभारी समेत अन्य सहकर्मियों की हिस्सेदारी की बात सामने आई उससे थानों चल रहा उगाही का खेल उजागर हो गया है। इस उगाही चरित्र के कारण ही अवैध कार्यो को बढ़ावा मिल रहा है। यही कारण है कि जिले भर में अवैध कार्य हो रहे हैं और भ्रष्टाचार उनके पोषक बने हुए हैं।

Next Story