- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में पुष्पा स्टाइल...
रीवा में पुष्पा स्टाइल में शराब की तस्करी, टमस नदी ने उगली शराब की बोतलें
MP Rewa News : रीवा जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ रीवा पुलिस की मुहिम रंग ला रही है। लगातार पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिल रही है तो वहीं पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई रीवा जिले के चाकघाट थाने की पुलिस ने की है। जहां टमस नदी के पार शराब तस्कर शराब की बोतलें नदी में दबा कर रखे हुए थे। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
एमपी और यूपी के बार्डर क्षेत्र में स्थित चाकघाट थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि टोंक गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम गांव में पहुंची और शराब तस्करों के ठिकानों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की शराब तस्कर नदी में शराब छिपा कर रखे हुए है।
नाव से पहुंची पुलिस
क्षेत्र में बहने वाली टमस नदी में शराब छिपी होने की जानकारी लगते ही पुलिस नाव के सहारे नदी के उस पार में पहुंच गई जहां तस्कर शराब की बाटल को जाल में रस्सी के सहारे पानी के नीचे दबाकर रखे हुए थे। पुलिस ने जब जाल को खिंचा तो उसके हाथ शराब लग गई। पुलिस ने इस कार्रवाई में तकरीबन 13 लीटर शराब जब्त किया है। बताया जाता है कि क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्कर नदी में शराब के लिए तहखाना बनाए हुए है। वे ग्राहकों को नाव से शराब उपलब्ध करा रहे हैं।
रीवा की टमस नदी से निकल रही अबैध शराब की बोतले पुष्पा फिल्म के नायक को भी रीवा के शराब तस्करो ने पीछे छोड़ दिया @PrabhuPateria @brajeshabpnews @Rakeshshukla_7 @drnarottammisra pic.twitter.com/rSCK7Cl266
— NIRAJ SHUKLA (@Niraj_khabariya) October 13, 2022
हेल्पलाइन नंबर आ रहा काम
प्रदेश सरकार अवैध शराब और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इन दिनों सख्त निर्देश जारी किए है। जिसके बाद रीवा पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने एक हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया था। एसपी श्री भसीन ने बताया कि रीवा के जन मानस का अच्छा सहयोग मिल रहा है। लगातार अवैध शराब के खिलाफ सूचना प्राप्त हो रही है। जनता के सहयोग से अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ऐसे स्थानों तक पहुंच रही है और कार्रवाई कर रही है।