रीवा

रीवा जिले में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहरः तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

Sanjay Patel
23 July 2023 3:42 PM IST
रीवा जिले में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहरः तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल
x
Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया। शनिवार को तेज गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली जिले के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गिरी। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया। शनिवार को तेज गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली जिले के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गिरी। जिसकी चपेट में आने से जहां तीन लोगों की मौत हो गई, तो वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतकों का शव पुलिस ने मर्चुरी में शिफ्ट करा दिया है।

आकाशीय बिजली से इनकी हुई मौत

शनिवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ। शहर के अलावा आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। बताया गया है कि मनगवां थाना क्षेत्र के सथनी गांव में उमा पटेल पत्नी राम गोपाल पटेल 50 वर्ष खेत में काम कर रही थी। उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और महिला उसकी चपेट में आ गई। जिसकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। इसी प्रकार गुढ़ के अमिलिहा मौजा गांव में खेत की जुताई कर रहे मुन्ना मिश्रा पुत्र स्व. गोमती प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 10 की गाज की चपेट में आने से सांसे थम गर्इं। वहीं गुढ़ थाना क्षेत्र के ही वार्ड क्रमांक 14 में लकड़ी बिनने गई दादूलाल कोल की पत्नी पानी गिरने की वजह से एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थी। तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी भी मौत हो गई। उक्त शवों को मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत मर्चुरी में शिफ्ट कराया है।

एक ही परिवार के तीन लोग घायल

वहीं रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के बम्हनगवां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्य चपेट में आ गये हैं। बताया गया है कि यहां रहने वाली दयावती पटेल, सरोज पटेल और राजबहोर पटेल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है। इधर बिछिया थाना क्षेत्र के खौर कोठी गांव में स्कूल से घर जा रही छात्रा आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बेहोश हो गई है। छात्रा की पहचान खौर कोठी निवासी साधना पाण्डेय के रूप में की गई है। मौके पर मौजूद छात्रा के पिता ने उसको आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां छात्रा का उपचार चल रहा है।

Next Story