- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में कहर बनकर गिरी...
रीवा में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक व्यक्ति सहित 23 मवेशियों की मौत, 4 घायल
आकाशीय बिजली
रीवा। आकाशीय बिजली रीवा में कहर बनकर सामने आई है। चमक-गरज के बीच जिले के दो स्थानों में बिजली गिरने से एक व्यक्ति सहित 23 मवेशियों की मौत हो गई है। वही 4 लोग घायल हो गये है।
खेत में काम कर रहे थे मजदूर
शहर के बिछिया थाना अंतर्गत कोठी गांव में आकाशीय बिजली की जद में आने से इन्द्रमणि साकेत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उमाकांत साकेत एवं पंकज सहित 4 लोग घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि सभी पेशे मजदूर है और वे अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी बीच खराब मौसम के चलते आकाशीय बिजली खेत मे आ गिरी थी।
23 मवेशियों की मौत
वही दूसरी घटना सोहगी थाना के सोनौरी गांव में घटी है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत हो गई है। बिजली गिरने की घटना से गांव के लोगों में न सिर्फ हड़कंप मच गया बल्कि ग्रामीण खौफजदा है। ज्ञात हो कि पिछले 24 घटे से मौसम में बदलांव बना हुआ है। धूंप-छांव और बादल के बीच बारिश भी हो रही है। वही चमक-गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो रही है।