- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA में PM AWAS...
REWA में PM AWAS YOJANA को लेकर आई LATEST UPDATE, कमिश्नर ने दिए निर्देश
कमिश्नर अनिल सुचारी ने गूगल मीट से संभागीय ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अपूर्ण आवासों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करें। आवास निर्माण की प्रगति 90 प्रतिशत से ऊपर लाये।
कमिश्नर ने शहरी आवास योजना के तहत गोविंदगढ़ के सीएमओ को उपलब्ध 20.50 लाख रूपये राशि तुरंत जारी करने के लिये कहा। उन्होंने समीक्षा के दौरान बैकुण्ठपुर के सीएमओ को 4.5 लाख रूपये, सिरमौर को 7.5 लाख रूपये जारी करने के निर्देश दिये। सतना के कोठी में 9.55 लाख रूपये, अमरपाटन में 4.5 लाख रूपये, सतना नगर पालिक परिषद को 38.25 लाख रूपये, उचेहरा को 26.50 लाख रूपये की राशि तुरंत जारी करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्र अपने पास उपलब्ध आवास निर्माण की किस्त जारी करेगे तभी आवास निर्माण पूर्ण होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि रीवा में 17425 आवास अपूर्ण हैं।
सतना में 13310 आवास अपूर्ण हैं। सिंगरौली में 12276 आवास अपूर्ण हैं। सीधी में 8251 आवास अभी भी अपूर्ण हैं। इन्हें अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। कमिश्नर ने अमृत सरोवर योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि संभाग में कुल 569 तालाबों का चयन किया गया है। इसमें से अब तक 245 तालाब ही पूर्ण किये गये हैं। इन्हें अतिशीघ्र पूर्ण किये जाय। कमिश्नर ने कहा कि रीवा में 115 चयनित तालाबों में 53 तालाब पूर्ण
किये गये हैं। सतना में 174 तालाबों में से 52 तालाब, सीधी में 174 तालाबों में से 59 तालाब एवं सिंगरौली में 106 तालाबों में से 81 तालाबों का निर्माण पूर्ण किया गया है। इन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाय। कमिश्नर ने कहा कि संबल 2.0 योजना के तहत श्रमिकों के पंजीयन पर्याप्त संख्या में 1573727 किये गये हैं। श्रमिकों को अनुग्रह सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत रीवा जिले में 438 आवेदन अभी तक लंबित हैं।
अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 2213 श्रमिकों को लाभांवित किया गया है। 3292 श्रमिकों को अनुग्रह राशि वितरित की गयी है। सतना जिले में विवाह सहायता योजना के 55 प्रकरण लंबित हैं। इनका शीघ्र निराकरण किया जाय। अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत ४२१६ श्रमिकों को और 3085 श्रमिकों को अनुग्रह राशि उपलब्ध करायी गयी। सीधी में विवाह सहायता योजना अन्तर्गत ५ प्रकरण लंबित हैं। अन्त्येष्टि सहायता योजना अन्तर्गत 4705 श्रमिकों को सहायता उपलब्ध करायी गयी है।
सिंगरौली में विवाह सहायता के 1361 प्रकरण लंबित हैं। अन्त्येष्टि योजना अन्तर्गत 12191 श्रमिकों को तथा 10619 श्रमिकों को अनुग्रह राशि उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा कि संबल योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को 2 दिवस के अंदर सहायता राशि उपलब्ध करायी जाय।