रीवा

रीवा में लाड़ली बहाना योजना को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, जानें

Ladli Bahna Yojna
x

Ladli Bahna Yojna

MP Rewa Ladi Behana Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ-साथ रीवा जिले (Rewa Distrcit) में भी आज 25 मार्च से लाडली बहना योजना (Ladli Behana Yojana) के पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया।

MP Rewa Ladi Behana Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ-साथ रीवा जिले (Rewa Distrcit) में भी आज 25 मार्च से लाडली बहना योजना (Ladli Behana Yojana) के पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लाडली बहनों के आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शिविरों में महिलाओं में अत्यधिक खुशी देखी गयी जो योजना का लाभ लेने के लिए उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभा रही हैं। शिविर में बिना किसी परेशानी के बहनों के आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं और वह अपनी बारी का इंतजार करते हुए धैर्य पूर्वक लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र भरवा रही हैं। तथा केवायसी को अपडेट करा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में नगर निगम रीवा के चार जोन में अलग-अलग स्थानों में शिविर लगाकर आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 6 आंगनवाड़ी केन्द्र, झण्डा परमिट, ललपा तालाब एवं आयुर्वेद महाविद्यालय सहित गोविंदगढ़ एवं अन्य नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के जीवन बदलने के मिशन के तहत प्रारंभ की गयी लाडली बहना योजना के लिए आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।

आवेदन पत्र भरवाने के लिए मऊगंज विकासखण्ड के ग्राम खटखरी, बिछौली, बगईहा, पिड़रिया, माजनमनकराम तथा विकासखण्ड हनुमना में सगहनकला, बधैया, कोलहा एवं दादर में ग्राम पंचायत शिविर लगाये गये। शासकीय उचित मूल्य दुकान पिड़रिया में महिलाओं की ई केवाईसी अपडेशन का कार्य किया गया। इसी के साथ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था रघुराजगढ़, अकौरी, सगरा, पूर्वा, पथरौड़ा, बरौली ठकुरान, उमरिया व्यहरियां, चकरहन टोला, चरैया में लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के ईकेवाईसी फार्म अपडेशन किये जाने का कार्य किया गया।

इसी तरह नगर परिषद डभौरा, चाकघाट, सिरमौर, सेमरिया, नईगढ़ी, बैकुण्ठपुर, गोविंदगढ़ तथा चाकघाट में महिलाओं के फार्म बनवाने के लिए शिविर लगाये गये। उचित मूल्य दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर तथा कियोस्क सेंटर में यह कार्य नि:शुल्क प्रारंभ है। इनके बाहर लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं की नि:शुल्क केवाईसी अपडेशन का बोर्ड लगाएं गये हैं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story