- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- विंध्य को मायानगरी से...
विंध्य को मायानगरी से जोड़ने वाली रीवा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर आई LATEST UPDATE, फटाफट से जानें
Rewa Mumbai Express Train News: रीवा समेत पूरे विंध्य के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बता दें की रीवा (Rewa) से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन मुम्बई (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Station Mumbai) स्टेशन के बीच चलने वाली सामाहिक ट्रेन की अवधि ढ़ा दी गई है। यह ट्रेन अब रीवा से मुम्बई के बीच 30 जून तक अपनी सेवाएं देगी। आगामी वैवाहिक सीजन को देखते हुए रेल प्रशासन ने इस बात सूचना प्रसारित कर दी है।
बता दें की इसी के साथ ही, 30 जून तक इस ट्रेन में सफर करने ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करा दी है कि ट्रेन में यात्रा करने के इच्छुक यात्री कहीं से भी ऑनलाइन सीट बुक करा सकें गौरतलब है कि विवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग लगभग पूरी हो चुकी है। रीवा रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए गत 28 अप्रैल से यह सुपरफास्ट ट्रेन दौड़ रही है। आरम्भ में इस साप्ताहिक ट्रेन को रेलवे ने समर स्पेशल के रूप में संचालित किया था परंतु अब पर्याप्त राजस्व मिलने के कारण रेल प्रशासन द्वारा लगातार ट्रेन के संचालन की अवधि की बढ़ाया जा रहा है सकारात्मक 1 नजरिये से देखें तो ऐसे राजस्व के चलते अब ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग भी उठाई जा सकती है। इधर, रेल प्रशासन स्वयं भी ट्रेन के फेरे बढ़ाने को लेकर विचार कर सकता है।
खण्डवा, भुसावल के रास्ते हो रहा संचालन
इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 6 और 8 शयनयान श्रेणी के कोच ट्रेन में लगायें गये हैं। इसके अतिरिक्त तृतीय एसी कोच 11 प्रदान, द्वितीय एसी कोच 2 एसएलआर कोच ट्रेन में संलग्न है। रीवा स्टेशन में चलने के उपसात ट्रेन का उपासना कटनी, जबलपुर, मरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया इटारसी हरदा, खण्ड भुसावल, मनमाह, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशन में निर्धारित है। छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से चलकर भी ट्रेन इसी रास्ते वापस आती है। ट्रेन का प्राइमरी नॉटस या स्टेशन में हो कराया जा रहा है।
तीन बार बढ़ी अवधि
कि पहले प्रायोगिक तौर पर इस ट्रेन का संचालन 28 जुलाई गया था फिर अक्टूबर 2022 मार्च 2003 तक ट्रेन के चलन की अवको निरंतर बढ़ाया गया अब तक या स्टेशन से गाड़ी 02187 प्रत्येक गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना हो रही है, जो अगले दिन दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेशन मुम्बई पहुंचती है। ऐसे ही प्रत्येक शुक्रवार को मुम्बईत शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन में 30 बजे गाड़ी 02188 की खासगी रीवा स्टेशन के लिए होती है, जिसका आगम अगले दिन प्रत्येक शनिवार रात 8.55 बजे रीवा स्टेशन पर होता है।