रीवा

धरी रह गई जमीन, एक की मौत, शेष पूरा परिवार जेल की सलाखो में, फरार भैया-भाभी को रीवा पुलिस ने शहडोल में किया गिरफ्तार

धरी रह गई जमीन, एक की मौत, शेष पूरा परिवार जेल की सलाखो में, फरार भैया-भाभी को रीवा पुलिस ने शहडोल में किया गिरफ्तार
x
Rewa / रीवा। जिले के जवा थाना की पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई संजय गुप्ता और भाभी आशा गुप्ता को शहडोल से गिरफ्तार करके सलाखो के पीछे पहुचा दिया है।

Rewa / रीवा। जिले के जवा थाना की पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई संजय गुप्ता और भाभी आशा गुप्ता को शहडोल से गिरफ्तार करके सलाखो के पीछे पहुचा दिया है।

ज्ञात हो कि उक्त हत्या मामले में जवा पुलिस ने मृतक अजय उर्फ शेषमणि गुप्ता के पिता चर्तुभुज गुप्ता और उसके नाबालिग भतीजे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि भाई और भाभी फरार हो गये थे।

जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट

दरअसल दो दिन पूर्व जवा कस्बे में रहने वाले अजय गुप्ता के साथ बेदम मारपीट की गई थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। अरोप था कि मारपीट और कोई नही बल्कि उसके पिता चर्तुभुज गुप्ता और उसका नाबालिग भतीजा तथा भाई संजय गुप्ता और भाभी आशा गुप्ता ने मिलकर की थी। गहरी चोट लग जाने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। उक्त मामले में जवा पुलिस मृतक के पिता सहित सभी पर हत्या का अपराध दर्ज करके कार्रवाई की है।

धरी रह गई जमीन

जमीन के जिस टुकड़े के लिये पूरा परिवार एक दूसरे के खून का प्यासा हो गया वह जमीन अब धरी की धरी रह गई। जमीन के विवाद में जहां अजय गुप्ता अपनी जान गवा दिया वही उसके पिता और भाई-भाभी तथा भतीजा अब जेल की सलाखों के अंदर है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story