- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- दृष्टिहीन माता-पिता का...
दृष्टिहीन माता-पिता का चिराग लौटा: 8 वर्ष पूर्व कुंभ के मेले से गायब हुआ था बेटा, मऊगंज कलेक्टर के प्रयास से वापस मिला
रीवा/ मऊगंज। कुंभ मेले से लगभग 8 वर्ष पूर्व गायब हुआ लवकुश आज अपने दृष्टिहीन माता-पिता के पास वापस आ गया। मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के प्रयासों से अंधे माँ बाप को उनका सहारा मिल गया और उनके जीवन में नई रोशनी का संचार हुआ वह गदगद भाव से कलेक्टर को कोटिश: धन्यवाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना करते रहे।
मऊगंज जिले के कलेक्टर के द्वारा भेजे गये प्रशासनिक अमले के लोग लवकुश को लेकर कलेक्ट्रेट मऊगंज पहुंचे जहां कलेक्टर ने स्वयं बच्चे का स्वागत किया तथा उसे उसके परिजनों सहित बराती गांव भेजने की व्यवस्था कराई। कलेक्टर की मदद के लिये लवकुश के पिता श्री छकौड़ी लाल ने ह्मदय से धन्यवाद दिया। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि पूरा परिवार प्रसन्न है। उनका बेटा अब उनके साथ है। उन्होंने बच्चे को शुभकामना दी तथा उससे आगे शिक्षा ग्रहण करने व सक्षम बनने की बात कही। उन्होंने छकौड़ीलाल को आश्वस्त किया कि उनके भैंसे पालन के व्यवसाय में हर संभव मदद की जायेगी।
मलेरिया, डेंगू बीमारियों की जांच की नियमित जानकारी देने के निर्देश
शासन द्वारा मलेरिया, डेंगू, फाईलेरिया, जीका, चिकनगुनिया एवं जापनीज इन्सेफलाइटिस को संपूर्ण म.प्र. में अधिसूचित संक्रामक रोग घोषित किया गया है। संबंधित बीमारियों की नियमित समीक्षा करने व समय-समय पर दिशा निर्देश प्रसारित किये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के निजी चिकित्सालयों एवं क्लीनिक को निर्देशित किया है कि अपने संस्थान अन्तर्गत वैक्टर जनित रोग - मलेरिया, डेंगू, फाईलेरिया, जीका, चिकनगुनिया एवं जापनीज इन्सेफलाइटिस बीमारियों से संबंधित की गई जांचे व पाजिटिव पाये गये रोगियों की लाइन लिस्ट मोबाइल नं. सहित जिला मलेरिया कार्यालय रीवा या कार्यालय की ई-मेल में नियमित रूप से अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मतदाता जागरूकता मेगा रैली 26 अक्टूबर को
विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 26 अक्टूबर को मेला रैली आयोजित की गई है।
मतदाता मेगा रैली आयोजन की तैयारियों के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एंव शहर मे स्थित शासकीय एंव अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो से चर्चा करते हुए विद्यालयो मे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियो को मेगा रैली मे शामिल कराने एंव सभी महाविद्यालयो के छात्रों व शिक्षकों को अनिवार्य उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयो एंव महाविद्यालयो के छात्र संख्या अनुसार उपस्थित के निर्देश भी दिये साथ ही मेगा रैली मे शामिल होने वाली प्रतिभागियो के लिये आवश्यक व्यवस्था हेतु नगर निगम एंव जिला कीडा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
रैली का पुलिस विभाग जिप्सी एंव सगीत बैण्ड अगुवाई करेगे। एस.एफ. जवान, एन.सी.सी.,एन.एस.एस.,टीआरएस,माडल साइस कालेज, जीडीसीकालेज, जीडीसी कालेज, जेएनसीटी कालेज, पेटियम पांइट कालेज, एमएलसीटी कालेज, सौदामनी नर्सिग कालेज, सेन्ट्रल एकैडली स्कूल, बाल भारती स्कूल, ज्येाति स्कूल, सरस्वती स्कूल जेलमार्ग/निरालनगर, पी.के. स्कूल मार्तण्ड स्कूल 1,2. एवं 3 गवर्मेन्ट स्कूल 1 एवं 2 एस.के. केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एनजीओ, महिला एंव बाल विकास, एन यू एल एक विभाग शामिल होगे। मेगा रैली में नेहरू यूवा केन्द्र भी शामिल होगा। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने मेगा रैली के संबंध में आयोजित तैयारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप आशीष द्विवेदी द्वारा विस्तार से मेगा रैली के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने रैली के सफल आयोजन का संकल्प लिया।