रीवा

रीवा में लग्जरी कार से बरामद हुआ लाखों रुपए का गांजा, तस्कर मौके से हुए फरार

Sanjay Patel
30 April 2023 12:57 PM IST
रीवा में लग्जरी कार से बरामद हुआ लाखों रुपए का गांजा, तस्कर मौके से हुए फरार
x
Rewa News: एमपी रीवा की मऊगंज पुलिस ने लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है। इस गांजा की तस्करी लग्जरी कार से की जा रही थी।

एमपी रीवा की मऊगंज पुलिस ने लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है। इस गांजा की तस्करी लग्जरी कार से की जा रही थी। किंतु कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से पुलिस कार तक पहुंच गई। इस दौरान तस्कर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मऊगंज पुलिस ने एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज किया है।

कार हो गई दुर्घटनाग्रस्त

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से गांजे की खेप लोड होकर मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दाखिल हुई है। जिस पर पुलिस सर्चिंग में जुट गई। पुलिस को एक संदिग्ध कार क्रमांक सीजे 16 बी 2718 मऊगंज के पतियारी मोड़ के समीप सड़के किनारे खड़ी दिखाई दी। बताया गया है कि उक्त कार गांजे की खेप लेकर जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें लाखों रुपए का गांजा पाया गया।

35 किलो बरामद हुआ गांजा

मऊगंज पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना की जानकारी पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को दी गई। जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए कार को जब्त कर लिया है। कार से 35 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी कीमत तकरीबन साढ़े 3 लाख रुपए बताई गई है। वहीं बरामद हुई कार पांच लाख रुपए की है। पुलिस अब गाड़ी नंबर के माध्यम से वाहन मालिक की तलाश कर रही है। इसके साथ ही मौके से फरार हुए तस्करों की खोजबीन में भी पुलिस जुट गई है।

इनका कहना है

इस संबंध में मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी के मिर्जापुर से गांजे की खेप लोड कर रीवा जिले में दाखिल हुई है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार से गांजा जब्त किया। आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Next Story