- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- केपी तिवारी को डीईओ का...
केपी तिवारी को डीईओ का अतिरिक्त प्रभार, रामनरेश बने शहडोल के सहायक संचालक: REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS): आयुक्त लोक शिक्षण मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश के तहत रीवा के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम नरेश पटेल को जेडी कार्यालय शहडोल में सहायक संचालक पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर जेडी कार्यालय रीवा के सहायक संचालक केपी तिवारी को अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रीवा का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है।
फेरबदल से खलबली
शिक्षा विभाग में अधिकारियों के बदलाव किये जाने से खलबली मच गई है। लोक शिक्षण के आदेश के बाद दिन भर इसको लेकर विभाग के लोग चर्चा करते रहे है।दरअसल डीईओ कार्यालय में अनुदान से संबंधित करोड़ो का घोटाला सामने आया था। यह मामला सामने आने के बाद पूर्व में ही अनुदान प्रभारी एवं लेखापाल को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया जा चुका था।
वही वर्तमान डीईओं को पद्रोनति करके शहडोल में पदस्थ किया जाने से चर्चा है कि उनके डीईओ रहते चल रही घोटाले की जांच प्रभावित हो सकती थी। जिसके चलते शायद आयुक्त ने यह निर्णय लिया है। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो रामनरेश पटेल को पद्रोनति का लाभ मिला है।