- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के सुपर स्पेशलिटी...
रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगा किडनी ट्रांसप्लांट, टीम ने किया निरीक्षण
मध्यप्रदेश के रीवा में जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएगा। इसके लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विशेषज्ञों के दल ने निरीक्षण किया। इस दल में आठ सदस्य शामिल थे। जिसमें श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के 6 और जबलपुर के 2 विशेषज्ञों ने अस्पताल की तैयारियों का अवलोकन किया। ऐसे में यह माना जा रहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट जल्द प्रारंभ होगा।
व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त
रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट जल्द शुरू होगा। इस संबंध में चिकित्सकों की टीम ने निरीक्षण किया है। इस दौरान सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जायेगा। बताया जा रहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय के 8 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में किडनी ट्रांसप्लांट हेतु उपकरण, सामग्री एवं आईसीयू समेत ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं को परखा गया। उक्त सभी उपयुक्त पाये गये हैं। निरीक्षण में सह प्राध्यापक यूरोलॉजी विभाग डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला व नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहन द्विवेदी प्रमुख रूप से शामिल हैं। बताया गया है कि जल्द ही ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया जायेगा।
अगले माह से शुरू होने की संभावना
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट प्रारंभ हो जाने से विंध्य के किडनी रोगियों को काफी सहूलियत होगी। अभी तक रोगियों को उपचार के लिये दूसरे शहरों का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे उनके धन व समय दोनों की बर्बादी होती है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ऐसी तैयारी की जा रही है कि अक्टूबर माह से यहां किडनी ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया जाए। इसके लिए स्टॉफ को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित भी किया गया है। यूनिट को आवश्यक उपकरणों से लैस किया गया है। ऐसे में यह संभावना है कि अगले महीने से यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में किडनी रोगियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। किडनी ट्रांसप्लांट इकाई का टीम द्वारा निरीक्षण किए जाने पर यहां पर्याप्त व्यवस्थाएं पाई गईं। जिस पर टीम ने संतुष्टि जाहिर की।