- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के सुपर स्पेशलिटी...
रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू होनी थी किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, इकलौते नेफ्रोलॉजिस्ट ने भी छोड़ दी नौकरी; अब तक 6 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
डॉ. रोहन द्विवेदी ने नेफ्रोलॉजिस्ट ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है. अब तक 6 डॉक्टर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से तौबा कर चुके हैं.
रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक और झटका लगा है. इस मर्तबा नेफ्रोलॉजिस्ट ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है. नौकरी छोड़े जाने से नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती मरीजों की परेशानियां बढ़ना तय है. अब तक 6 डॉक्टर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से तौबा कर चुके हैं.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग में नेफ्रोलॉजिस्ट के पद पर पदक डॉक्टर रोहन द्विवेदी (Nephrologist Dr Rohan Dwivedi Rewa) ने 6 अक्टूबर को पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय को इस्तीफा भेज कर सभी जिम्मेदारियां से खुद को अलग कर लिया है.
डॉ रोहन द्विवेदी के नौकरी छोड़ने से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रही सेवाएं ठप पड़ जाएंगी. रीवा जिला सहित संभाग भर से यहां डायलिसिस कराने और किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज कराने मरीज आते थे. अब उन सभी मरीजों को दूसरे शहर इलाज करने जाना पड़ेगा. सुपर स्पेशलिटी से लगातार डॉक्टर नौकरी छोड़ रहे हैं. इसे रोकने के लिए प्रशासन और शासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है.
शुरू होने वाला था किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट
सुपर स्पेशलिटी अस्तपाल में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट बना दिया गया था. जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट भी शुरू होने वाला था. सभी उपकरण के लिए ऑर्डर हो चुका है. कई डॉक्टर ट्रेनिंग लेकर आ चुके हैं. इन सब में डॉ रोहन द्विवेदी का अहम रोल था. इस यूनिट के शुरू होने से पहले ही डॉ रोहन द्विवेदी ने नौकरी से ही तौबा कर ली. इससे प्रशासन और शासन को जोरदार झटका लगा है.
अब फिर से बाहर जाना पड़ेगा
अभी तक किडनी से जुड़ी बीमारियों और इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी ही मरीज पहुंच रहे थे. डायलिसिस की पर्याप्त सुविधाएं यहां उपलब्ध थी. डायलिसिस मशीनें भी बढ़ गईं थीं. दूर दूर से मरीज इलाज कराने आ रहे थे. अब डॉ रोहन द्विवेदी के नौकरी छोड़ने से विंध्य के लोगों को भी झटका लगेगा. बाहर महंगी दरों पर इलाज कराना पड़ेगा.
अब तक इतने लोगों ने छोड़ी नौकरी
सुपर स्पेशलिटी रीवा से अब तक 6 डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है. नौकरी छोड़ने वालों में डॉक्टर सुमित सिंह, डाक्टर प्रदीप कुर्मी, डाक्टर ललन प्रताप सिंह, डॉक्टर अंकित सिंह, डॉक्टर हिमांशु गुप्ता और अब छठवें डॉक्टर रोहन द्विवेदी हो गए हैं. कार्डियोलॉजी के बाद नेफ्रोलॉजी विभाग को भी जोरदार झटका लगा है. सभी ग्रुप में मैसेज भेज दिए थे डॉ रोहन द्विवेदी ने इस्तीफा देने के साथ ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज और सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सभी ग्रुप में मैसेज भी डाल दिया था. उन्होंने ग्रुप में अपने नौकरी छोड़ने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि यह मेरा आज अंतिम दिन है.
इस बात को लेकर भी सामने आ रही नाराजगी
चर्चा यह भी है कि डॉ रोहन द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पद के लिए पत्नी का भी आवेदन कराए थे. उन्हें उम्मीद थी कि पत्नी का चयन हो जाएगा. जब शुक्रवार को सूची जारी हुई तो उनका चयन सूची में नाम ही नहीं था. इसी के बाद बवाल मचा. सूत्रों की मानें तो इसी बात से नाराज होकर डॉ रोहन द्विवेदी ने पद से इस्तीफा दे दिया. अब सच क्या है, यह तो प्रबंधन और डॉ रोहन द्विवेदी को ही पता है.