
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में दिनदहाड़े...
रीवा में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रीवा के अमिलिहा गांव से दिनदहाड़े युवक का अपहरण, ग्रामीणों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया, पुलिस जांच में जुटी।
दिनदहाड़े युवक का अपहरण
रीवा जिले के मनिकवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अमिलिहा गांव से 22 वर्षीय युवक विपिन रजक का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही मनिकवार पुलिस छानबीन में जुट गई है।
ग्रामीणों ने बताई घटना
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तीन युवकों को मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा था, जो विपिन को जबरन अपने साथ ले गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस की जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, मनिकवार पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की उम्मीद जताई जा रही है।
Rewa, Kidnapping, Youth, Police, Manikwar, Amiliha, Crime, Investigation
युवक के अपहरण के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस लोगों को शांति बनाए रखने की अपील कर रही है और जल्द ही मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है।