रीवा

Jyoti School Rewa के 1998 बैच के पुराने छात्रों ने किया ऐसा काम कि हर जगह हो रही उनकी वाहवाही

Jyoti School Rewa के 1998 बैच के पुराने छात्रों ने किया ऐसा काम कि हर जगह हो रही उनकी वाहवाही
x
रीवा (Rewa): सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल ( Jyoti School Rewa), में अध्ययनरत वर्ष 1998 बैच के विद्यार्थियों द्वारा मरीजों की सुविधाओं को संज्ञान में लेते हुये 27 मई को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हेतु 10 स्ट्रेचर भेंट स्वरूप प्रदान किये हैं।

रीवा (Rewa): सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल ( Jyoti School Rewa), में अध्ययनरत वर्ष 1998 बैच के विद्यार्थियों द्वारा मरीजों की सुविधाओं को संज्ञान में लेते हुये 27 मई को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हेतु 10 स्ट्रेचर भेंट स्वरूप प्रदान किये हैं।

इस अवसर पर डॉ. मनोज इंदुरकर अधिष्ठाता श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ. नरेश बजाज प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष शिशु रोग विभाग, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी एवं ज्योति स्कूल 1998 बैच में अध्ययनरत रहे विद्यार्थियों में से दिनेश असवानी, अमन सेठी, डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, सौरभ दुबे, मुकेश असवानी, अमर प्रताप एवं रितेश शुक्ला उपस्थित थे। श्री रितेश शुक्ला द्वारा विदेश में रहते हुये विशेष योगदान दिया गया।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story