रीवा

रीवा नगर निगम, खनिज और यातायात विभाग की संयुक्त कार्यवाही, पांच वाहन जब्त

Suyash Dubey | रीवा रियासत
11 Jun 2023 12:30 AM
Updated: 11 Jun 2023 12:31 AM
Rewa MP News
x
रीवा नगर निगम एवं खनिज विभाग और यातायात की संयुक्त कार्यवाही में रेत के पांच वाहन पकड़े गये

Rewa MP News: रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर,पड़रा एवं रिंग रोड में बिल्डिंग निर्माण सामग्री और रोड किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से ट्रैफिक जाम होने की सूचना मिलने पर संयुक्त जांच की गई जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर में बालू और निर्माण सामग्री को रोड किनारे रखकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले व्यक्तियों को सामग्री तत्काल हटाने की हिदायत दी गई इसके साथ ही रिंग रोड में अस्त व्यस्त खड़े रेत के वाहनों में अधिक मात्रा पाए जाने पर जप्त किया गया। सभी रेत एवम ईंट भण्डारकों को नवीन मंडी प्रस्तावित कोस्टा में अपने अपने वाहन सुरक्षित खड़ा करके व्यापार करने की हिदायत भी दी गई।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा विगत माह सड़क सुरक्षा मीटिंग में दुर्घटनाओं की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम कोस्टा में नवीन रेत और ईंट मंडी के लिए सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त स्थान तैयार किया गया है जिसमे मुख्य व्यवसायियों द्वारा काम भी प्रारंभ किया जा रहा है। संयुक्त टीम द्वारा संबंधितों को भविष्य में रोड किनारे बेतरतीब वाहन खड़ा पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। कार्यवाही में यातायात पुलिस प्रभारी अखिलेश कुशवाहा,खनि निरीक्षक वीर सिंह एवम नगर निगम से प्रभारी अधिकारी एस के चतुर्वेदी अपने स्टाफ के उपस्थित रहे।

Next Story