छत्तीसगढ़

सम्पत्ति विवाद में जेठ ने उठाया फावड़ा, बहू और सास की हत्या, किया सरेंडर...

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी में एक ही परिवार के बीच समपत्ति के लिए खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें मृतक महिला के जेठ ने फावड़ा उठाकर भाई की पत्नी तथा सास की हत्या कर दी। वही मैाके पर पहुंची पुलिस के सामने आरोपी ने सरेंडर कर आपने को कानून के हवले कर दिया। 

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी में एक ही परिवार के बीच समपत्ति के लिए खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें मृतक महिला के जेठ ने फावड़ा उठाकर भाई की पत्नी तथा सास की हत्या कर दी। वही मैाके पर पहुंची पुलिस के सामने आरोपी ने सरेंडर कर आपने को कानून के हवले कर दिया।

जानकारी के अनुसार यह खूनी संघर्ष का मामला रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के ग्राम अछोली में टंडन परिवार के बीच का है। बताया जाता है कि भाई-भाई में आपस में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।

बताया जाता कि यह वारतदार शनिवार सुबह 8 बजे की है। जिसमें सुनीता सुबह-सुबह खेत पर काम करने गई थी। इसी दौरान उसका जेठ उत्तम टंडन आया और खेत में पानी लगाने से मना करने लगा।

लेकिन जब सुनीता नहीं मानी तो वह जेठ ने सुनीता के हांथ से फावडा छुड़ाकर उस पर हमला कर दिया। अचानक हएु हमले में सुनीता भाग भी नहीं पाई।

बताया जाता है कि इस बीच हो हल्ला सुनकार पास ही मौजूद सुनीता की मां कमला बाई बचाने आई। लेकिन गुस्से से लाल हुआ आरोपी ने किसी की एक नही सुनी और कमला पर भी हमला कर दिया। ऐसे में दोनेा को जान चली गई।

अचानक हुए इस हमले में मौके पर ही मां बेटी की मौत हो गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बलाया जो घर पर ही मौजूद था।

पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। जिसे पुलिस गिरफतार कर थाने ले गई। वही मामले को जांच में लिया है।

Next Story