- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- ऊर्जा मंत्री Pradhuman...
ऊर्जा मंत्री Pradhuman Singh Tomar का घेराव करना पड़ा मंहगा, 8 लोगो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई
Rewa / रीवा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री (MP Energy Minister) प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) को काला झंडा दिखाकर बीच सड़क में विरोध करना 8 प्रदर्शन कारियों को मंहगा पड़ गया। सामान थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दरअसल ऊर्जा मंत्री मंत्री विधानसभा अध्यक्ष के यहाँ से कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जा रहे थे। बजरंग नगर गेट के सामने कोविड गाईड लाइन का पालन ना करते हुये युवक बिना मास्क के अचानक रास्ते में एकजुट होकर वाहन को रोक दिये एवं नारेबाजी करने लगे। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई की है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
सामान थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के तहत अभिषेक तिवारी उर्फ अभि पिता बाबूलाल तिवारी 23 वर्ष निवासी निवासी गोबिन्दगढ,प्रमोद पटेल पिता रजनीश पटेल 29 वर्ष निवासी बुढवा थाना रायपुर रायपुर कर्चुलियान, विपिन मिश्रा पिता सूर्यमणि मिश्रा 24 वर्ष निवासी निवासी गडरा थाना शाहपुर हाल रतहरा, शुभम तिवारी पिता मानसमणि तिवारी 22 वर्ष निवासी ओढकी थाना गोविंदगढ़।
विपिन चतुर्वेदी पिता बद्री प्रसाद चतुर्वेदी 24 साल निवासी रामबाग थाना जवा हाल अनंतपुर, अंकित सिंह बघेल पिता रत्नाकर सिंह बघेल 28 साल निवासी भिटवा थाना नईगढी, राजकुमार सिंह उर्फ राजू पटेल पिता कौशल प्रसाद पटेल 29 साल निवासी आरटीओ ऑफिस के पास रतहरा, अजीत सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह 26 वर्ष निवासी खुज थाना रायपुर कर्चुलियान हाल बजरंगनगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।