- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : गरज-चमक के साथ...
REWA : गरज-चमक के साथ हुई बारिश, गुढ़ के रेड़वा नदी में युवक के डूबने की खबर
रीवा। शुक्रवार को सुबह से ही रूक-रूक कर हो रही बारिश ने शाम को अपना रूख तेज कर दिया। गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया। बारिश का रूख इतना तेज था कि शहर के सिरमौर चौराहा, सब्जी मंडी, पुष्पराज नगर, बाणसागर कालोनी सहित शहर के कई निचले इलाकों में जल भराव की समस्या आई। लोग पानी भर जाने से परेशान रहे।
डराता रहा आकाश
जिस तरह से आकाश में बिजली चमक रही थी और आकाश गरज रहे थें उसे मानों आकाश धरती पर आ गया हो और नजदीक ही आकाशीय कहर बनकर बिजली गिर रही हों। जिसके चलते लोग डरे सहमें रहे।
लाभकारी है पानी
शुक्रवार को हुई बारिश किसानों के लिये लाभकारी मानी जा रही है। इन दिनों खेतों में धान की फसलें तैयार हो रही है। बारिश हो जाने से फसलों को लाभ मिलेगा। किसानों ने बताया कि धान की फसल के लिये पानी की महती आवश्यकता थी।
रेड़वा नदी में डूबा युवक
रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र के रेड़वा नदी में एक युवक के डूबने की खबर लगते ही गुढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुची। वही आसपास के लोगो की भारी भीड़ नदी के क्षेत्र में जमा रही है, हांलाकि देर शाम तक पानी से ऐसे किसी भी युवक को नही निकाला जा सका है। लोगो के बताये अनुसार पुलिस नदी क्षेत्र में पूछताछ कर रही है।