रीवा

40 करोड़ की लागत से बन रहा TRS COLLEGE के पास IT PARK, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिया बड़ा अपडेट

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
8 May 2024 2:16 PM IST
Updated: 2024-05-08 08:46:18
40 करोड़ की लागत से बन रहा TRS COLLEGE के पास IT PARK, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिया बड़ा अपडेट
x

रीवा मुख्यालय में कालेज चौराहा में लगभग 40 करोड रूपये की लागत से आईटी पार्क की स्थापना की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आईटी पार्क निर्माण के लिये नियुक्त कन्सलटेंट एवं एमपीआईडीसी के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आईटी पार्क निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि का तहसीलदार हुजूर के साथ निरीक्षण कर मौके पर भूमि उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट दें। इस दौरान कन्सलटेंट द्वारा प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बनाये गये एलिवेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में एमपीआईडीसी के ईडी यू.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री के के गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कन्सलटेंट उपस्थित रहे।

--------------------------------------------------------------------------

जल निगम के प्रबंधक ने ग्रामीणों से ली नल से जल मिलने की जानकारी

रीवा: जल निगम के प्रबंधक डॉ एनके पचौरी ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा ग्रामवासियों से नल से जल मिलने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम लोहदवार का भ्रमण कर ग्रामीणों से नल-जल योजनाओं के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डी पचौरी ने कहा कि नल-जल योजनाओं के संचालन से लोगों को पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जहाँ इनके संचालन में जो समस्याएं है उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायतों के सरपंच तथा सचिवों से नल-जल योजनाओं के बेहतर संचालन के संबंध में चर्चा की गई है तथा आश्वस्त किया कि इसका लाम ग्रामीणों को मिलेगा। डो पचौरी नल-जल योजना से लाभांवित कई घरों में भी पहुंचे और उनसे पेयजल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक मिश्रा तथा सहायकः प्रबंधक राजेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story