रीवा

Inter-University Cricket Competition: रीवा में अंर्तविश्वविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता, कोलकता ने सरगुजा को किया परास्त

Inter-University Cricket Competition: रीवा में अंर्तविश्वविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता, कोलकता ने सरगुजा को किया परास्त
x
कोलकता विश्वविद्यालय की टीम (Kolkata University Team) ने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा (Sant Gahira Guru University Surguja) की टीम को परास्त किया.

रीवा (Rewa News): अंर्तविश्वविद्यालयीन पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता (Inter-University East Zone Cricket Women Competition) के उद्घाटन अवसर पर आयोजित पहले मैच में कोलकता विश्वविद्यालय की टीम (Kolkata University Team) ने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा (Sant Gahira Guru University Surguja) की टीम को परास्त कर जीत हासिल की। गौरतलब है कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा अंर्तविश्वविद्यायीनय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (Awadhesh Pratap Singh University Rewa) को दी गई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विवि कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता विवि कुलसचिव प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने की। इनके अलावा प्रतियोगिता के दौरान आयोजक सचिव प्रो. महेशचन्द्र श्रीवास्तव, प्रो. रहस्यमणि

पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

बताया गया है कि प्रतियोगिता में कलकत्ता की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें कलकत्ता की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत सरगुजा की टीम 9.3 ओवर में मात्र 25 रन बना कर ही सिमट गई। जिसमें कलकत्ता की प्रीति चौधरी ने 3 ओवर में केवल चार रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा की टीम 3.1 ओसर में 27 रन बना कर यह मैच जीत लिया। मैच के अंपायर विजय बाजपेयी, जितेन्द्र गुप्ता और स्कोरर पवन तिवारी रहे।

दूसरा मैच स्थगित

बताया गया है कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच महात्मा गांधी विद्यापीठ वाराणसी और बस्तर विश्वविद्यालय के बीच आयोजित था। लेकिन दोनो ही टीमों के न आने के कारण इस मैच को स्थगित करना पड़ा। यह मैच महाराजा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित था।

Next Story