रीवा

MP Police Promotion 2022: एमपी पुलिस के प्रधान आरक्षक बने ASI, रीवा रेंज के 42 पुलिसकर्मियों को मिला लाभ, सूची जारी

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
15 Dec 2022 6:07 AM
Updated: 15 Dec 2022 6:07 AM
mp police promotion news
x
MP Police Promotion List 2022: एमपी पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षकों को एएसआई का प्रभार दिया गया है

लम्बे समय से इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे रीवा रेंज के ऐसे 42 प्रधान आरक्षकों का अब यह सपना पुलिस विभाग पूरा कर रहा है और उन्हे एएसआई का प्रभार दिया गया है। दरअसल पुलिस मुख्यायल के आदेश पत्र पर रीवा रेंज के पुलिस अधिकारियों ने प्रधान आरक्षकों को इस्पेक्टर प्रभार देते हुए उन्हे दूसरे जिलों में पदस्थ किया है। प्रधान आरक्षक को एएसआई का प्रभार दिए जाने को लेकर रीवा रेंज के उपपुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला के द्वारा आदेश जारी कर दिए गया है।

इंस्पेक्टरों की कमी होगी दूर

दरअसल पुलिस विभाग में पुलिस इंस्पेक्टरों की कंमी है और विभाग के द्वारा इसकी भरपाई करने के लिए प्रधान आरक्षकों को एएसआई का प्रभार दिया जा रहा है। तो वही लम्बे समय से विभाग में काम कर रहे ऐसे पुलिस कर्मियों को रूतबा भी बदल रहा है। वे अब इंस्पेक्टर बनकर पुलिस कार्रवाई का अंजाम देगें।

देखें लिस्ट


Next Story