रीवा

रीवा में बाइक भिड़ंत में घायल युवक ने तोड़ा दम

RaipurNew Years picnic was expensive for teacher fell in ditch taking selfie with friends died
x
सांकेतिक तस्वीर 
Rewa News: मृतक युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

रीवा: बिछिया थाना अंतर्गत बैसा के समीप गुरूवार की रात दो बाइक की सीधी भिड़ंत में घायल युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बिछिया थाना अंतर्गत कुठुलिया निवासी नुसरत खान पुत्र जमील खान 26 वर्ष गत दिवस अपने दोस्त के साथ गोविंदगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही बाइक बैसा के समीप पहुंची विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने युवक की बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सर्जरी आईसीयू वार्ड रेफर कर दिया। बताया गया है कि यहां भर्ती रहे युवक को चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका। दुर्घटना में घायल मृतक युवक के दोस्त की हालत सामान्य बताई गई है।

Next Story