- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा स्थित नर्सरी के...
रीवा स्थित नर्सरी के कार्यालय में चोरी की घटना को दिया था अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
एमपी रीवा जिले की दोही स्थित नर्सरी के कार्यालय में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच दिन पूर्व चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया था। अज्ञात चोर आधी रात नर्सरी कार्यालय पहुंची। जहां पर सन्नाटा पसरा देख मुख्य गेट का ताला चटकाया और वहां रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब नौकरी यहां पहुंचा तो दूसरा ताला बंद मिला, जिसके बाद उसने मालिक को इसकी सूचना दी।
यह सामान कर दिया था पार
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के मुताबिक कमलेश सचदेवा पुत्र दनियानमल निवासी सिविल लाइन ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दोही के पास ग्रीन व्यू नामक नर्सरी और गार्डन है। जहां सुबह नौकर द्वारा फोन पर जानकारी दी गई कि अज्ञात व्यक्ति कार्यालय में बाहर से दरवाजा कर दिए हैं। जब वह कार्यालय पहुंचे तो वहां सामान्य अस्त-व्यस्त मिला। इस दौरान लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, ड्रिल मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा के साथ ही नगदी गायब मिला। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ की।
इसे पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 467/2003 आईपीसी की धारा 457, 380 का प्रकरण कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया। चोरी के इस मामले में पुलिस ने आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि घटना की रात नर्सरी की ओर आशीष कुमार नामदेव को जाते हुए देखा गया था। जिस पर पुलिस ने संदेही आशीष कुमार नामदेव को पुलिस अभिरक्षा में लिया और इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बदमाश से चोरी का माल जब्त करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।