रीवा

बदरांव से डाकघर चौपाल का शुभारम्भ

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
12 Sept 2023 9:28 PM IST
Updated: 2023-09-12 16:29:08
बदरांव से डाकघर चौपाल का शुभारम्भ
x
बदरांव से डाकघर चौपाल का शुभारम्भ

रीवा: मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमण्डल की प्रेरणा एवं निदेशक डाक सेवाएं भोपाल के मार्गदर्शन में रीवा डाक संभाग में डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत ”डाकघर चौपाल-संदेश खुशहाली का “ अभियान का शुभारम्भ दिनांक 13.09.2023 को ग्राम बदरांव पंचायत भवन के पास, सिरमौर में सुबह 11 बजे किया जायेगा।

डीसीडीपी के तहत भारतीय डाक विभाग अब समन्वित रूप में महिला बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत, स्थानीय प्रतिनिधियों व इण्डिया पोस्ट पेमेंन्ट्स बैंक के साथ मिलकर डाक विभाग की बचत बैंक, बीमा योजनाओं व नागरिकों के बीच भारत सरकार की बचत योजनाओं को जन-जन तक पहुचानें के लिए योजनाबद्ध तरीके से समन्वय के साथ पहुंचाने का कार्य करेगा। यह अभियान मार्च-2024 तक चलेगा.

जिसमें प्रत्येक माह रीवा डाक संभाग के प्रत्येक तहसील तथा ग्रामों में डाकघर चौपाल लगाकर आमजन को डाक विभाग से जोड़ने का अभिनव पहल किया जायेगा। डाक अधीक्षक श्री एस.के. राठौर ने आमजन तथा ग्रामीण जनों से अपील की है, कि डाकघर चौपाल में पहुंचकर डाक विभाग की योजनाओं में निवेश कर आकर्षक एवं सर्वाधिक ब्याज प्राप्त कर सकते है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story