- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सिंगरौली में लड़की...
सिंगरौली में लड़की अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को करती थी ब्लैकमेल, हकीकत जानकर हैरान रह गए लोग...
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में लोगों के अश्लील वीडियो (porn videos) बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आ रहा है. पुलिस को शिकायत मिली की प्रियंका नाम की लड़की द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है. पर जांच में कुछ और ही निकला, ऐसा कृत्य एक 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा लड़की बन कर किया जाता था. पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के मोरवा निवासी एक युवक द्वारा पुलिस से शिकायत की कि उसे किसी लड़की के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है. उसके द्वारा शिकायतकर्ता की न्यूड और अश्लील वीडियो (Nude and Pornographic Video) बना ली गई है और उसके जरिए वह पैसे की मांग करती है. ब्लैकमेल करती है और कहती है कि पैसे न दिए तो तुम्हारे परिजनों को वीडियो भेज दूंगी और उसे वायरल कर दूंगी.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से उसने संपर्क किया. लड़का कंप्यूटर एक्सपर्ट है, इस वजह से उसने सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो वायरल होने से रोक लिया, लेकिन अब वह नहीं रोक पा रहा है.
पड़ोसी लड़का ही निकला ब्लैकमेल करने वाली लड़की
पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला शिकायतकर्ता को कोई लड़की नहीं बल्कि उसी के पड़ोस में रहने वाला कंप्यूटर की दुकान में एक कंप्यूटर एक्सपर्ट लड़के द्वारा ही लड़की बनकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर पूंछताछ शुरू की तो सारे राज से पर्दा उठ गया.
पूंछताछ में लड़के ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिबंधित एप्प का इस्तेमाल करता है. इस अप्प को वह VPN (Virtual Private Network) के जरिए चलाता है, जिससे उसकी लोकेशन UAE दिखाती है.
अश्लील वीडियो के जरिए करता था ब्लैकमेल
प्रतिबंधित एप्प के जरिए उसने प्रियंका नाम से फर्जी आईडी बनाई और इसी आईडी से वह कई लोगों को व्हाट्सप्प (WhatsApp) वीडियो कॉल कर झांसे में ले लेता था, फिर उनकी न्यूड और अश्लील वीडियो बनवाकर डाउनलोड कर लेता था और पैसे की मांग करता था. जो पैसे नहीं देते थें, उन्हें वीडियो वायरल करने और परिजनों को भेजने की धमकी देता था. ऐसे में कई लोगों ने डरकर उसे पैसे तक दे दिए थें.