- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में नकली CID अफसर...
रीवा में नकली CID अफसर बनकर थाना में जांच-पड़ताल करने पहुंचा युवक
Rewa Mauganj News: एक युवक नकली सीआईडी अफसर बनकर मऊगंज थाना (Mauganj Police Station) में जांच-पड़ताल करने पहुंच गया। लेकिन उसकी चाल उलटी पड़ गई और वह स्वयं ही जांच के घेरे में पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस उसकी असलियत जानने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी विगत दिवस एक युवक मऊगंज थाना पहुंचा और अपना परिचय दिल्ली स्थित क्राइम ब्रांच का सीआईडी अफसर (CID Officer) देते हुए कहा कि थाना की कई शिकायतें मिली हैं जिस कारण उसे यहां जांच-पड़ताल के लिये भेजा गया है। युवक बकायदे वर्दी और स्टार लगाए हुए था। जिससे वह बिल्कुल सीआईडी का अफसर लग रहा था।
एक बार तो मऊगंज पुलिस भी उसकी बातों में विश्वास करते हुए जानकारी देना शुरू किया। पहले पुलिस थोड़ी देर के लिये हैरानी में पड़ गई। पुलिस लेकिन कुछ ही क्षण में पुलिस को युवक की गतिविधि देखकर संदेह हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। इसके बाद जब पुलिस में कड़ाई बरती तो युवक की असलियत सामने आ गई।
जानकारी अनुसार राहुल पाराशर नामक युवक दिल्ली से रीवा स्थित मउगंज के पटेहरा गांव में किसी दोस्त के यहां मिलने आया था जिसकी फितरती दिमाग ने जेल पहुंचा दिया। युवक पहले हाइवे में वाहन चालकों से वसूली का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसके बाद वह थाना में जांच पड़ताल करने पहुंच गया। जो अब पुलिस गिरफ्त में है। अब मऊगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।