- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में महिलाओं ने...
रीवा में महिलाओं ने निकाली 52 मीटर की ढ़ाई किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा
रीवा (Rewa) शहर में लगभग ढ़ाई किलोमीटर की लंबी चुनरी यात्रा सोमवार को महिलाओं ने निकाली और माता कालिका को चुनरी भेट करके पूजा-अर्चना की है। यह चुनरी यात्रा कोठी कम्पाउंड स्थित सांई मंदिर से शुरू हुई और रानी तालाब स्थित कालिका मंदिर में इसका सामापन किया गया।
ऐसे रही यात्रा
चुनरी यात्रा सांई मंदिर, कोठी कम्पाउंड, शिल्पी प्लाजा, कला मंदिर, अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी, हाजारी चौराहा से होकर रानी तालाब पहुची। यात्रा में शामिल महिलाएं माता रानी का जयकारा लगाती रही। महिलाएं चुनरी को अपने हाथों में उठाए हुए ढ़ाई किलो मीटर पैदल यात्रा की है।
सुख-शांति के लिए निकाली यात्रा
चुनरी यात्रा कर रही रमा दुबे एवं कविता पांडे ने बताया कि शहर की माहिलाओं ने मिलकर यह यात्रा निकाली है। चुनरी यात्रा निकाले जाने के पीछे का उद्देश है शहर, जिला, प्रदेश और देश में खुशहाली तथा अमन-चैन कायम रहें। महिलाएं यह चुनरी माता रानी को भेट करके उनकी पुजा-अर्चना कर, उनकी प्रार्थना कर रही है। उन्होने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से यह चुनरी यात्रा नवदुर्गा उत्सव पर निकाली जा रहा है। जिसमें शहर और गांव की महिलाएं सहित अन्य मैया के भक्त हिस्सा ले रहे हैं।