रीवा

रीवा में मरीज को अस्पताल स्टाफ ने जड़ा ऐसा मुक्का, हो गई हालत खराब, मचा हड़कम्प

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
4 Aug 2022 4:57 PM IST
Updated: 2022-08-04 11:28:53
रीवा में मरीज को अस्पताल स्टाफ ने जड़ा ऐसा मुक्का, हो गई हालत खराब, मचा हड़कम्प
x
MP Rewa News: रीवा के समान में संचालित नेशनल हॉपिटल में मारपीट का मामला सामने आया है।

MP Rewa News: एमपी के रीवा जिले में मरीज के द्वारा दर्द की दवा मांगने पर न सिर्फ उसके साथ अस्पताल में अभद्र व्यवहार किए गया बल्कि अस्पताल स्टाफ के द्वारा मुक्के से प्रहार करके उसे बेदम कर दिया गया। यह मामला है रीवा शहर के सामान थाना क्षेत्र में संचालित नेशनल हॉस्पिटल से सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस अब हुए विवाद को लेकर जांच कर रही है।

यह है मामला

बताया जा रहा है कि शिवम मिश्रा नामक युवक को पेट दर्द के चलते समान में संचालित नेशनल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। मरीज के परिजनों का आरोप है कि नेशनल हॉस्पिटल का स्टाफ उनके मरीज को बाहर से घसीटते हुए ले गया और मुक्कों से प्रहार करते हुए मारपीट करके उसे बेदम कर दिया।

ऐसे हुआ विवाद

मरीज के परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीमार शिवम को काफी दर्द था। जिसके लिए वह दर्द के दवा की मांग कर रहा था। इसी बीच अस्पताल के लोग पहुंचे और उसके साथ डांट फटकार करने लगें। अस्पताल स्टाफ के इस व्यवहार के चलते वे और उनका मरीज अस्पताल से बाहर जा रहे थे। जहाँ अस्पताल का मैनेजर और अन्य लोग उनके मरीज को पकड़ लिए तथा मारपीट करते हुए मुक्कों से प्रहार करके बेदम कर दिया।

आईसीयू के स्टाफ से की अभद्रता

वहीं अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उक्त मरीज के द्वारा आईसीयू में अव्यवस्था की जा रही थी और मना करने पर आईसीयू स्टाफ के साथ अभद्रता मरीज के द्वारा की गई, वहीं बाहर निकल कर उन्होने पुलिस बुलाई है। बहरहाल सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस अस्पताल में घटी घटना को लेकर अब जांच कर रही है और जांच के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Next Story