रीवा

रीवा में ससुर ने बहू से कहा- 'तुम्हारा पति नहीं रहा, मेरी पत्नी मर गई... चलो एक-दूसरे की जरूरत बन जाते हैं'; थाने पहुंची महिला, शिकायत दर्ज

रीवा में ससुर ने बहू से कहा- तुम्हारा पति नहीं रहा, मेरी पत्नी मर गई... चलो एक-दूसरे की जरूरत बन जाते हैं; थाने पहुंची महिला, शिकायत दर्ज
x
रीवा में एक महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ और शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद ससुर उसे पत्नी बनाना चाहता है।

रीवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही ससुर पर छेड़छाड़ और शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि 3 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी और तब से उसका ससुर उसे परेशान कर रहा है।

क्या है पूरा मामला?

सीधी ज़िले के चुरहट की रहने वाली इस महिला का ससुराल रीवा के सोनौरा गांव में है। उसकी शादी को 10 साल हो गए हैं और उसके दो बच्चे हैं। महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद से ही उसका 55 वर्षीय ससुर श्यामलाल पटेल उस पर गंदी नज़र रखता है और उसे छेड़ता है। वह उससे शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा है। मुझ पर अभद्र कमेंट पास करने लगा। कहने लगा कि "तुम्हारा पति नहीं,जबकि मेरी पत्नी नहीं। इसलिए हम दोनों एक-दूसरे की जरूरत बन जाते हैं। हम एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं।"

महिला ने की शिकायत

महिला ने इस मामले की शिकायत पहले भी पुलिस में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर शनिवार को महिला ने विश्वविद्यालय थाने में फिर से शिकायत दर्ज कराई।

ससुर ने किया इनकार

वहीं, ससुर का कहना है कि वह ऐसा कुछ नहीं कर रहा है और बहू झूठ बोल रही है।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ससुर को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story