- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में नशे की सौदागर...
रीवा में नशे की सौदागर महिलाएं लगी पुलिस के हाथ, कार्रवाई से नशा करोबारियों में खलबली
MP Rewa News: गांजा, कोरेक्स एवं अन्य नशा करोबार का गढ़ बन चुके रीवा में महिलाएं भी व्यवसायी बनती जा रही हैं और ऐसी ही दो महिलाओं को सिविल लाइन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक जांच कार्रवाई के दौरान जानकारी सामने आई थी शहर के कबाड़ी मोहल्ले में कोरेक्स आदि का कारोबार संचालित किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने छापेमारी करके दो महिलाओं के पास से काफी मात्रा में कोरेक्स बरामद किया है।
ऐसे मिले तार
पुलिस के मुताबिक तीन दिन पूर्व एक लग्जारी वाहन में कोरेक्स पकड़ी गई थी। जिसे पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपियों से पूछताछ की थी। पुलिस को उक्त कोरेक्स के तार कबाड़ी मोहल्ले से जुड़े हुए सामने आए थे। जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्र शर्मा अपने दल-बल के साथ कबाड़ी मुहल्ले में दबिश देकर घर में रखे गए कोरेक्स के साथ महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
नही बंद हो रहा कारोबार
ज्ञात हो कि शहर के बीचोबीच बसा कबाड़ी मुहल्ले में मादक प्रदार्थो यानि कि गांजा-कोरेक्स, शराब आदि की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। खास बात यह है कि इस कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई तो करता पर बस्ती से इस तरह के अवैध कारोबार को बंद नही करवा पा रहा है।
वजह चाहे जो भी हो लेकिन शहर के लोग इस पर चुटकी जरूर ले रहे है कि कबाड़ी मुहल्ले के कारोबार को बंद करवा पाना प्रशासन के बल बूते की शायद बात नही है। यही वजह है कि इस बस्ती में महज कार्रवाई भी खानापूर्ति तक ही रह जाती है और पुलिस के जाते ही कारोबारियों का व्यवसाय फिर से चालू हो जाता है।
महिला पुलिस कर्मियों का वीडियो आया था सामने
ज्ञात हो कि विगत माह पूर्व कबाड़ी मुहल्ले में दो महिला पुलिस कर्मियों का वीडियो सामने आया था। जिसमें में नशे का कारोबार करने वाली महिलाओं से लेने-देने करते हुए वीडियो में कैद हो गई थी। इस तरह के वीडियो यह जाहिर करते है कि नशा के सौदागार कार्रवाई करने वालो के लिए मुर्गी देने वाले अंडे साबित होते है।