रीवा

रीवा में डॉक्टर पर चाकू से हमला कर लूट, मां की तेरवी में जा रहा था पीड़ित

MP Rewa News
x
MP Rewa News: शहर के सामान थाना अंतर्गत बरा मोहल्ले में डॉक्टर से लूट

Rewa MP News: शहर में बेखौफ बदमाशों ने एक डॉक्टर पर हमला करके लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। घटना शहर के सामान थाना अंतर्गत बरा मोहल्ले की है। पीड़ित डॉक्टर उरर्हट निवासी राजेश श्रीवास्तव ने सामान थाना में पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज करवाई है।

बाइक सवार तीन बदमाशों ने की वारदात

पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक वे अंबिकापुर से चल कर रीवा के सामान बस स्टैंड में बस उतरे और पैदल ही अपने उरर्हट स्थित घर जा रहे थें। जैसे ही बरा रॉयल पैलेस के पास पहुचे तो बाइक में सवार तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने उन्हे घेर लिया।

वे जब तक कुछ बोल पाते आरोपियों मे एक युवक उन चाकू लगा दिया। विरोध करने पर वह उनके पैर चाकू मार दिया, तो वही दूसरा युवक उनके पिस्टल लगा दिया। जिससे वे भयभीत हो गए।

आरोपी डॉक्टर का पर्स, बैग व कीमती मोबाईल लूट कर फरार हो गए है। वही डॉक्टर की शिकायत पर सामान थाना की पुलिस आसपास के कैमरों से घटना की जांच करने के साथ ही बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।

मां की तेरवी में जा रहा था डॉक्टर

डॉ राजेश श्रीवास्तव ने पुलिस का बताए वे अंबिकापुर के सरकारी अस्पताल में बतौर डॉक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे है। रीवा में उनका घर है और उनकी माता की तेरवी संस्कार होने के चलते वे अंबिकापुर से रीवा आए थें, जहां रात हो जाने के कारण बस स्टैंड से पैदल ही घर जा रहे थें।

Next Story